Train Delay News: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। उत्तर भारत में गुरुवार को घना कोहरा छाया रहने के कारण दिल्ली की ओर आने वाली ट्रेनों के समय में परिवर्तन कर दिया गया। इसके चलते यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर मथुरा में चल रहे नान इंटरलाकिंग कार्य के कारण भी ट्रेनों की चाल प्रभावित हो रही है। गुरुवार को रानी कमलापति से निजामुद्दीन जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को जिस समय तक निजामुद्दीन तक पहुंचना चाहिए था, तब तक ये ट्रेन ग्वालियर ही आ सकी।
यह ट्रेन शाम को 5:43 बजे निजामुद्दीन पहुंची। नई दिल्ली से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 6:40 घंटे, हीराकुंड एक्सप्रेस 5:16 घंटे, अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस 2:45 घंटे, ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस 1:09 घंटे, महाकौशल एक्सप्रेस 2:25 घंटे, राजधानी एक्सप्रेस 1:22 घंटे, सचखंड एक्सप्रेस 4:37 घंटे, झेलम एक्सप्रेस 5:43 घंटे, केरला एक्सप्रेस 2:21 घंटे, उत्कल एक्सप्रेस 9:50 घंटे, तेलंगाना एक्सप्रेस 12:06 घंटे, शताब्दी एक्सप्रेस 41 मिनट की देरी से आई। वहीं झांसी की ओर से आने वाली पंजाब मेल 3:25 घंटे, तेलंगाना एक्सप्रेस 16:39 घंटे, उत्कल एक्सप्रेस 12:16 घंटे, शताब्दी एक्सप्रेस 1:27 घंटे, वंदे भारत एक्सप्रेस 3:45 घंटे की देरी से ग्वालियर आई।
समाधान आपके द्वार योजना पांचवां चरण 24 फरवरी को
न्यायमूर्ति रोहित आर्या प्रशासनिक न्यायाधिपति मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर के निर्देश समाधान आपके द्वार योजना का क्रियान्वयन मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर के क्षेत्रांतर्गत आने वाले नौ जिलों में 24 फरवरी 2024 किया जा रहा है। जिला न्यायालय ग्वालियर में 24 फरवरी 2024 को समाधान आपके द्वार योजना के पांचवें चरण का आयोजन प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर पीसी गुप्ता के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। इसमें राजस्व, पुलिस, विद्युत, वन, नगर निगम, नगर पालिका, ग्राम पंचायतों न्यायालय आदि के संयुक्त समन्वय से लंबित एवं पूर्ववाद प्रकरणों का आपसी राजीनामे में प्रेम एवं सौहार्द पूर्ण निराकरण कराया जायेगा। समाधान आपके द्वार योजना के प्रचार -प्रसार हेतु पुलिस थानों, ग्राम पंचायतों, वन, विद्युत, राजस्व, नगरपालिका, नगरनिगम आदि कार्यालयों व पैरा लीगल वालेंटियर्स के माध्यम से भी आवश्यक प्रचार प्रसार कराया जाएगा।