Train reservation News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इस बार नवरात्रि पर वैष्णो देवी, मैहर, नैना देवी जैसे धार्मिक स्थलों पर जाने के लिए श्रद्धालुओं को तत्काल टिकट के भरोसे ही रहना पड़ेगा, क्योंकि इन स्थलों तक जाने वाली ट्रेनें फुल हो चुकी हैं। श्रद्धालुओं को किसी भी श्रेणी में वेटिंग टिकट तक नहीं मिल रहे हैं। वहीं अब दीपावली के लिए ट्रेनों में एडवांस रिजर्वेशन शुरू हो गए हैं। इसका नतीजा है कि ट्रेनों में श्रद्धालुओं को वेटिंग टिकट ही मिल रहे हैं। ये टिकट कन्फर्म हो भी पाएंगे या नहीं, इनको लेकर यात्रियों के बीच संदेह की स्थिति है। इसके चलते अब दीपावली पर भी तत्काल टिकट के लिए मारामारी रहने वाली है। कई यात्री पिछले स्टेशन से टिकट बनवाकर उसकी बोर्डिंग ग्वालियर में डलवा रहे हैं, ताकि उन्हें कन्फर्म टिकट मिल सके।
अब त्योहारों का सीजन शुरू हो रहा है। आगामी 15 अक्तूबर से नवरात्रि की शुरूआत हो रही है। इसके बाद 24 अक्तूबर को दशहरा और 12 नवंबर को दीपावली है। नवरात्रि में श्रद्धालु प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों पर भगवान के दर्शन करने जाना चाहते हैं। यही कारण है कि वैष्णो देवी, तिरुपति बालाजी, जगन्न्नाथ पुरी, मैहर, हिमाचल स्थित कांगड़ा देवी, ज्वाला देवी, पठानकोट स्थित नैना देवी की ओर जाने वाली ट्रेनों में नो रूम की स्थिति बन गई है। इन तीर्थ स्थलों की ओर प्रमुख रूप से मालवा एक्सप्रेस, अंडमान एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, महाकौशल एक्सप्रेस, पंजाब मेल, पठानकोट एक्सप्रेस, मंगला एक्सप्रेस, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, केरला एक्सप्रेस आदि ट्रेनों का संचालन होता है। सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वैष्णो देवी जाने वाली ट्रेनों में होती है। यहां जाने वाले यात्रियों को दिल्ली से जम्मू जाने वाली ट्रेनों में भी कन्फर्म बर्थ नहीं मिल रही है। दशहरा और दीपावली तक यही स्थिति बनी हुई हैं। यात्रियों को एक दिन पहले तत्काल कोटे से ही अब कन्फर्म सीट मिलने की उम्मीद हैं, लेकिन उसमें अधिक मांग होने के कारण गिने-चुने यात्रियों को ही टिकट मिल सकेगा। ऐसी स्थिति में यात्रियों को सामान्य कोच या वेटिंग टिकट पर यात्रा करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
ग्वालियर से वैष्णो देवी के लिए ट्रेन क्रमांक 11077 झेलम एक्सप्रेस, ट्रेन क्रमांक 11449 जम्मूतवी-कटरा एक्सप्रेस, ट्रेन क्रमांक 12919 मालवा एक्सप्रेस, ट्रेन क्रमांक 12549 दुर्ग जम्मूतवी एक्सप्रेस, ट्रेन क्रमांक 16031 अंडमान एक्सप्रेस, ट्रेन क्रमांक 16317 हिमसागर एक्सप्रेस, ट्रेन क्रमांक 16687 नवयुग एक्सप्रेस पहुंचती हैं। इन सभी ट्रेनों में इस समय नो-रूम की स्थिति बनी हुई है। कुछ में अभी भी वेटिंग टिकट मिल रहे हैं, लेकिन उनमें बर्थ कन्फर्म होने की संभावना न के बराबर है।
उधर दीपावली के समय पर घर जाने के दौरान ट्रेनों में भीड़भाड़ की स्थिति से बचने के लिए लोगों ने एडवांस में टिकट बुक करा लिए हैं। यही कारण है कि धनतेरस से लेकर भाई दूज तक ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति बनी हुई है। कम दूरी के स्टेशनों के लिए भी यात्रियों को एडवांस में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं। कुछ यात्रियों ने कन्फर्म होने की उम्मीद में टिकट बुक करा लिए हैं, तो कुछ अब तत्काल के भरोसे बैठे हैं, जो यात्रा के दिनांक से 24 से 48 घंटे पहले बुक होते हैं।