Train reservation: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। जून के महीने में गर्मी बढ़ते ही जम्मू-कश्मीर, देहरादून जैसे हिल स्टेशन पर जाने के लिए लोगों में होड़ मची है। पवित्र अमरनाथ यात्रा भी एक जुलाई से शुरू हो रही है। ग्वालियर होते हुए जम्मू की ओर जाने वाले सभी ट्रेनों में धड़ाधड़ टिकट बुक हो रहे हैं। जुलाई के पहले सप्ताह में ज्यादातर ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं। तत्काल टिकट भी मिनटों के अंदर बुक हो रहे हैं। जिन लोगों को टिकट नहीं मिल पा रहे हैं, वे निराश होकर टैक्सी का सहारा ले रहे हैं।
गर्मी की छुट्टियों में ग्वालियर से जम्मू-कश्मीर, जयपुर, उज्जैन के साथ ही दक्षिण भारत के शहरों के लिए अधिकांश टिकट बुक होते हैं। हालांकि लोग हिल स्टेशन जाना पसंद करते हैं, क्योंकि वहां उन्हें गर्मी से राहत मिलती हैं। इसके चलते ग्वालियर से होकर गुजरने वाली अधिकतर ट्रेनों में आरक्षित सीटें नहीं मिलने से लोगों की छुट्टियां बेकार हो रही हैं।
ट्रेनों में वेटिंग होने का फायदा निजी टूर आपरेटर उठाने लगे हैं। वे एडवांस बुकिंग कर अब नैनीताल, बद्रीनाथ, केदारनाथ, हरिद्वार, ऋषिकेश, गोवर्धन, खाटू श्याम, कैंची धाम, काशी विश्वनाथ आदि जगहों के लिए पैकेज बुक कर रहे हैं। वर्तमान में जम्मू जाने वाली मालवा एक्सप्रेस में तीन से सात जुलाई तक सभी श्रेणियों में वेटिंग है। कुछ यही स्थिति झेलम एक्सप्रेस की भी है।
गर्मी के मौसम में में लोगों की पसंद हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून भी हैं। ग्वालियर होकर इन स्थानों पर जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस, मदुरैई-चंडीगढ़ एक्सप्रेस में 30 जून तक कंफर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं। ग्वालियर से हरिद्वार, देहरादून के लिए इन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट काफी लंबी है। स्लीपर के साथ एसी श्रेणी में भी इन ट्रेनों में लगातार टिकट बुकिंग हो रही है। तत्काल श्रेणी में मिनटों में टिकट बुक हो रहे हैं।