Train Rout Change News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट-बल्हारशान सेक्शन में तीसरी लाइन का इंटरलाकिंग कार्य किया जाएगा। इस वजह से दक्षिण भारत जाने वाली ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग के चलाया जाएगा।
गाड़ी संख्या 20805 विशाखापट्टनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस को 16 से 24 फरवरी तक यनगरम -रायगड़ा- टिटिलागढ़- रायपुर और नागपुर के रास्ते संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 20806 नई दिल्ली-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 16 से 24 फरवरी तक नागपुर-रायपुर- टिटिलागढ़-रायगड़ा और विजयनगरम के रास्ते चलाया जाएगा। गाड़ी संख्या 00761 रेनिगुंटा-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 16, 18, 19, 21, 23 फरवरी को मेडचल-निजामाबाद-मुदखेड-आदिलाबाद और माजरी के रास्ते संचालित होगी। गाड़ी संख्या 00762 हजरत निजामुद्दीन-रेनिगुंटा एक्सप्रेस 16, 18, 20, 21, 23 फरवरी को माजरी -आदिलाबाद- मुदखेड- निजामाबाद और मेडचल के रास्ते चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 12612 चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली गरीबरथ एक्सप्रेस 20 फरवरी को बल्हारशाह-नागपुर- इटारसी- भोपाल के बजाए माजरी- आदिलाबाद- मुदखेड- निजामाबाद और पेद्दापल्ली के रास्ते चलेगी।
वसूली में पिछड़ने पर कर संग्रहकों की वेतन वृद्धि रोकी
नगर निगम के उपायुक्त एपीएस भदौरिया ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में 92600 करदाताओं द्वारा 64 करोड़ का संपत्तिकर एवं अन्य उपकर जमा किए जा चुके हैं। समीक्षा में सामने आया कि गत दो सप्ताह में सात कर संग्रहकों द्वारा लक्ष्य के विरुद्ध पांच प्रतिशत से कम राशि की वसूली की गई। इनमें वार्ड 12 के राजकुमार कोष्ठा, वार्ड 31 के प्रेमनारायण कुशवाह, वार्ड 56 के धनंजय क्षीरसागर, वार्ड 28 के भगवान लाल अर्गल, वार्ड 39 के आनंद यादव, वार्ड 54 के मुरली शर्मा और वार्ड 66 के अरविंद गुर्जर शामिल हैं। इनकी वेतनवृद्धि रोकने के आदेश जारी किए हैं।
विष्णु प्रकाश पुंगलिया कंपनी पर 50 हजार का जुर्माना
शहर में पानी की लाइनों की मरम्मत का जिम्मा संभालने वाली मैसर्स विष्णु प्रकाश पुंगलिया पर नगर निगम आयुक्त ने 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। उपायुक्त एपीएस भदौरिया ने बताया इस कंपनी को पाइप लाइनों की मरम्मत की जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन कंपनी काम नहीं कर पा रही है। इसके चलते पाइप लाइनों की लीकेज की शिकायतें सीएम हेल्पलाइन तक पहुंच रही हैं और कंपनी द्वारा काम न करने की स्थिति में निगम का अमला इन लाइनों की मरम्मत कर रहा है।