नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। भाई दूज के साथ ही दीपावली के त्योहार की छुट्टियां खत्म हो गईं। इसके चलते रविवार को रेलवे स्टेशन पर वापस लौटने वाले लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जो लोग त्योहार में छुट्टी लेकर शहर आए थे, वे वापस अपने-अपने काम पर लौटने के लिए स्टेशन पहुंचे, लेकिन प्लेटफार्म पर पहुंची हर ट्रेन फुल आई। ऐसे में लोगों को ट्रेन में चढ़ने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी।
जनरल कोच जहां खचाखच थे, तो वहीं स्लीपर कोचों की स्थिति भी सामान्य दिनों के जनरल कोच जैसी थी। लोग टायलेट के पास और ट्रेन के दरवाजों पर लटकते हुए यात्रा करते नजर आए। एक मोटे अनुमान के मुताबिक रविवार को ग्वालियर स्टेशन पर लगभग 40 हजार से अधिक यात्रियों की भीड़ का आवागमन हुआ। सुबह सात बजे से ही रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई थी।
दिन चढ़ने के साथ ही भीड़भाड़ और बढ़ती चली गई। यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। दिल्ली और भोपाल रूट पर चलने वाली मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में भी यात्रियों की भीड़ देखने को मिला। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्टेशन पर सभी बुकिंग काउंटर को सुबह से ही खोल दिया गया। इसके अलावा अनाउंसमेंट के माध्यम से यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी दी गई। सभी प्लेटफार्मों पर यात्रियों का हुजूम नजर आया। ट्रेन आने के साथ ही चढ़ने की होड़ लगी हुई थी। स्थित यह थी कि ट्रेन में सवार यात्री उतर नहीं पा रहे थे, तब तक चढ़ने वाले यात्रियों का रेला ट्रेन में घुसने का प्रयास करने लगा।
टाउन हाल के सामने पेडस्ट्रियन जोन पर लगाए गए पत्थर अब टूट चुके हैं। इसके कारण सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इस सड़क की मरम्मत कराने के लिए वार्ड क्रमांक 58 की पार्षद अपर्णा पाटिल ने स्मार्ट सिटी सीईओ नीतू माथुर को पत्र लिखा है। पार्षद ने पत्र में उल्लेख किया है कि टाउन हाल के सामने चौकोर पत्थर से बनी सड़क क्षतिग्रस्त अवस्था में है। महाराज बाड़ा पर देश-विदेश से सैलानी घूमने आते हैं। यह जर्जर सड़क शहर की छवि खराब करती है। ऐसे में इस सड़क की मरम्मत कराई जाए।