दीपक सविता. ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि ) कोरोनाकाल में रेलवे ने अपनी ट्रेनों की स्पीड़ बढ़ाने का कार्य किया है। इसी के तहत शनिचरा को दिसम्बर, भिण्ड को जनवरी, सोहनी एवं गोहद रेलवे स्टेशनों को इलेक्ट्रोनिक इंटरलॉकिंग कर लिया जाएगा। वहीं कोरोनाकाल के दौरान यात्री ट्रैनें कम चलने से यात्रियों की संख्या व ट्रेनों की संख्या कम रही। लेकिन इस दौरान रेलवे ने अनाज लदान से काफी कमाई की। जिसके कारण कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने वर्ष 2019 में नवम्बर माह से अधिक राजस्व नवम्बर 2020 में प्राप्त किया है। यह बात आनलाइन पत्रकारों से चर्चा करते हुए डीआरएम संदीप माथुर ने कही।
विवेकानंद नीड्म आरओबी के प्रोजेक्ट में हो रही देरी पर उन्होंने कहाकि यह कार्य प्रयागराज से चल रहा है। संभवत: इसके टेण्डर जारी कर दिए गए हैं। डीआरएम संदीप माथुर ने बताया कि इन स्टेशनों के इलेक्ट्रोनिक इंटरलॉकिंग होने से अभी तक इन स्टेशनों से 15 से 50 की स्पीड़ से गुजरने वाली ट्रेनें 100 की स्पीड़ से दौड़ेंगी। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रोनिक इंटरलॉकिंग का कार्य 12 अन्य स्टेशनों पर भी किया जाना है।
452 ट्रेनों को देंगे फॉग सेफ्टी डिवाइस
उत्तर मध्य रेलवे मण्डल से चलने वाली 452 मालगाड़ी, एक्सप्रेस व मेल के ड्राइवरों को कोहरे से बचने के लिए फॉग सेफ्टी डिवाइस देंगे। इस डिवाइस से ड्राइवर को पता चल जाता है कि कौन सा सिग्नल आने वाला है। वहीं इस फॉग सेफ्टी डिवाइस के हिसाब से नए सिग्नलों को भी अपडेट किया जा रहा है।
दतिया, मुरैना, भिंड, श्योपुरकलां स्टेशनों पर लगेगा 100 फीट ऊंचा तिरंगा
डीआरएम संदीप माथुर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहाकि दतिया, मुरैना, चित्रकूट, बांदा, छतरपुर, ललितपुर, मुरैना, भिंड, महोबा, श्योपुरकलां, टीकमगढ़, हरपालपुर तथा खजुराहो रेलवे स्टेशनों पर 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीयध्वज लगाया जाएगा। इसके आदेश इन स्टेशनों पर जारी किए जा चुके हैं।
यह थे पत्रकारवार्ता में मौजूद
पत्रकारवार्ता के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक, दिनेश वर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित, जनसपंर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह,