
ग्वालियर(नप्र)। दिल्ली-भोपाल रूट पर दौड़ने वाली वंदे भारत और गतिमान एक्सप्रेस सहित 27 ट्रेनें निरस्त होने के कारण मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में यात्री परेशान होते नजर आए। रेलवे की ओर से मथुरा रेलवे स्टेशन पर यार्ड री-माडलिंग व नान इंटरलाकिंग कार्य कराया जा रहा है। कार्य की सुगमता को लेकर मथुरा रेलवे स्टेशन, दिल्ली व आगे जाने वाली काफी ट्रेनों को रद किया गया। इनमें रेलवे स्टेशन पर ठहराव करने वाली प्रमुख 27 ट्रेनें शामिल हैं।
मथुरा में कार्य पूरा होने पर छह फरवरी से सभी ट्रेनों का संचालन व ठहराव पूर्ववत होने की संभावना है।मंगलवार को झांसी की ओर से आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस, गतिमान एक्सप्रेस, जबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, ताज एक्सप्रेस, दादर अमृतसर एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, केरला एक्सप्रेस, कोंगू एक्सप्रेस, स्वर्ण जयंती, संपर्क क्रांति और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद रहीं।
उधर, नई दिल्ली की ओर से आने वाली पातालकोट एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस, महाकौशल एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस, गोंडवाना एक्सप्रेस, हिमसागर एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-जबलपुर, मिलेनियम एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, गतिमान एक्सप्रेस, यशवंतपुर संपर्क क्रांति, ताज एक्सप्रेस और समता एक्सप्रेस रद रहीं। जो ट्रेनें चलीं, वो भी घंटों हुईं लेटएक तरफ तो दो दर्जन से अधिक ट्रेनें निरस्त रहीं, वहीं बची-खुची जो ट्रेनें चली भीं, वे घंटों की देरी से ग्वालियर स्टेशन पहुंची।
सबसे ज्यादा समस्या दिल्ली की ओर से आने वाली ट्रेनों के साथ रही। दिल्ली की ओर से सोमवार की शाम को आने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस मंगलवार को 18:43 घंटे की देरी से 1:48 बजे आई। वहीं भोपाल एक्सप्रेस 14:57 घंटे की देरी से दोपहर 3:21 बजे ग्वालियर आ सकी। इसके अलावा नई दिल्ली से आने वाली मंगला एक्सप्रेस 8:01 घंटे, आगरा-झांसी एक्सप्रेस 1:34 घंटे, मुंबई राजधानी एक्सप्रेस 1:27 घंटे, उत्कल एक्सप्रेस 7 घंटे, जीटी एक्सप्रेस 5:17 घंटे, तेलंगाना एक्सप्रेस 6:56 घंटे की देरी से आई।