ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। इटारसी-भोपाल के रास्ते ग्वालियर आने वाली राजधानी, कर्नाटका, सचखण्ड सहित आधा दर्जन ट्रेनें कोहरे के चलते दो से तीन घंटे की देरी से ग्वालियर पहुंचने से इन ट्रेनों से सफर करने वाले मुसाफिरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं दिल्ली से ग्वालियर आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस बीस मिनट की देरी से ग्वालियर पहुंची। डिप्टी एसएस कार्यालय ग्वालियर से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल-इटारसी सहित बीना-झांसी रेल रूट पर घना कोहरा पड़ने के कारण बीती रात ग्वालियर पहुंचने वाली ट्रेनें अल सुबह ग्वालियर पहुंची। मुम्बई से दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ढाई घंटे, कर्नाटका दो घंटे दस मिनट, सचखण्ड दो घंटे, श्रीधाम डेढ़ घंटेसहित दिल्ली से आने वाली शताब्दी बीस मिनट व छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस पच्चीस मिनट की देरी से आने से इन ट्रेनों से सफर करने वाले मुसाफिरों को परेशान होना पड़ा।
एमपी संपर्क क्रांति में लगा फर्स्ट एसी कोच
जबलपुर से चलकर निजामुद्दीन के बीच चलने वाली एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से सफर करने वाले मुसाफिरों को रेलवे ने फर्स्ट एसी कोच की सुविधा शुरू की है। इस कोच के लग जाने से ग्वालियर से जबलपुर व निजामुद्दीन की यात्रा करने वाले यात्रियों को कंफर्म सीट मिलने से सफर आसान हो जाएगा पश्चिम मध्य रेल से प्रारंभ होने वाली ट्रेन संख्या 12121/12122 जबलपुर-निजामुद्दीन एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन ने वातानुकूलित सैकण्ड एसी कोच के स्थान पर फर्स्ट एसी कोच की सुविधा रेलवे ने यात्रियों को दी है। ट्रेन में एक वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के स्थायी कोच बढ़ने से 24 सीटें उपलब्ध होने से 24 यात्रियों को कंफर्म सीट आसानी से मिल जाएगी