- वैष्णो देवी के लिए जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग का टिकट भी नहीं, दीपावली पर पहले से बुकिंग
ग्वालियर। (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कोविड-19 के चलते पिछले दो साल से ट्रेनों की यात्रा में प्रतिबंध थे, लेकिन इस साल ट्रेनों में यात्रा पर प्रतिबंध नहीं है। इस वजह से त्यौहारी सीजन में ट्रेनों वेटिंग के भी टिकट नहीं मिल रहे हैं। 26 सितंबर से नवरात्र शुरू हो रही है। इस दौरान वैष्णो देवी व मेहर जाने वाली ट्रेनें फुल हो चुकी हैं। स्लीपर क्लास में वेटिंग का टिकट भी उपलब्ध नहीं है। तत्काल व स्पेशल ट्रेनें ही सहारा बची हैं। हांलाकि रेलवे ने स्पेशल ट्रेन की घोषणा नहीं की है। न ट्रेनों में डिब्बे बढाई है, जिससे वेटिंग क्लीयर हो सके। इसके अलावा मेहर जाने के लिए एक महाकौशल एक्सप्रेस है, जिसमें वेटिंग 50 के ऊपर पहुंच चुकी है। हालांकि मेहर के लिए टैक्स व बस से जा सकते है। क्योंकि नवरात्रा में इस ओर बसें चलती हैं।
ग्वालियर-अंचल संभाग से नवरात्री के दौरान बड़ी संख्या में लोग वैष्णो देवी जाते हैं, लेकिन कोविड-19 के प्रतिबंध के चलते दो साल से नहीं जा पा रहे थे। इसके अलावा ट्रेनों में प्रतिबंध भी काफी थे। इस बार कोविड-19 का असर नहीं होने से लोगों ने वैष्णो देवी जाने चाहते हैं। स्लीपर में टिकट बुक कराने पहुंच रहे है, लेकिन स्लीपर क्लास में 25 से 30 सितंबर के बीच बर्थ उपलब्ध नही हैं। ग्वालियर से वैष्णोदेवी जाने के लिए तीन ट्रेने गुजरती है। वेटिंग का भी टिकट नहीं मिल रहा है। एसपी थ्री टीयर में वेटिंग का टिकट उपलब्ध है। हालांकि कन्फर्म होने की संभावना नहीं है।
फ्लाइट का भरोसा नहीं, कब रद हो जाए
-ग्वालियर-जम्मू के बीच चलने वाली फ्लाइट पर लोग भरोसा नहीं कर पा रहे हैं। क्योंकि अधिकत समय यह रद रहती है। यात्री नहीं मिलने की वजह से बंद हो जाती है। नवरात्र के दौरान यह फ्लाइट चलेगी। जम्मू के लिए पांच हजार 382 रुपये किराया है। टिकट बुक होने के बाद फ्लाइट रद हो जाती है तो यात्री को नुकसान उठाना पड़ता है। यात्रा भी रद करनी पड़ती है।
- फ्लाइट की बुकिंग एक अक्टूबर से दिख रही है।
दीपावली पर भी वेटिंग
-दीपावली पर बड़ी संख्या में लोग अपने घर वापस अाते हैं। लंबी दूरी पर चलने वाली ट्रेनों में लोगों ने तीन महीने पहले ही टिकट बुक करा लिए हैं। भोपाल की ओर जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग है। भोपाल से ग्वालियर की ओर आने वाली ट्रेनों में भी वेटिंग मिल रही है। शताब्दी एक्सप्रेस में अभी सीटें खाली हैं।
ये ट्रेनें जाती हैं कटरा
ट्रेन स्लीपर
मालवा एक्सप्रेस उपलब्ध नहीं
झेलम एक्सप्रेस उपलब्ध नहीं
हिमसागर एक्सप्रेस उपलब्ध नहीं
(स्लीपर क्लास में 26 से 30 सितंबर की स्थित है।)
इ
इनका कहना है
- यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। डिमांड आने लगी है उस स्थिति में रेलवे बोर्ड से विशेष ट्रेनों की घोषणा की जाती है। आवश्यकता अनुसार डिब्बे बढ़ाए जाते हैं। फिलहाल स्पेशल ट्रेन की कोई सूचना नहीं आई है।
मनोज कुमार सिंह, जनसंपर्क अधिकारी झांसी मंडल