अजय उपाध्याय, ग्वालियर नईदुनिया। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ग्वालियर से गुजरने वाली तीन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। जिसमें 19666/19665 उदयपुर-खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस में उदयपुर से 31 जनवरी तक व खजुराहो से 3 जनवरी से 2 फरवरी तक एसी तृतीय श्रेणी-2 एवं स्लीपर श्रेणी के 2 कोच लगाए जाएंगे। वहीं 11125/26 ग्वालियर-रतलाम-ग्वालियर 3 जनवरी से 31 जनवरी व रतलाम से 6 जनवरी से 3 फरवरी तक सामान्य श्रेणी का एक कोच लगाया जाएगा। 21125/26 भिंड-रतलाम-भिंड में भिंड से 5 जनवरी से 2 फरवरी व रतलाम से 4 जनवरी से 1 फरवरी तक सामान्य श्रेणी का एक कोच जोड़ा जाएगा।
झांसी रेलवे स्टेशन के नाम बदलने की घोषणा के बाद अब रेल प्रशासन द्वारा झांसी स्टेशन का नाम और स्टेशन कोड बदलने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इस संबंध में शासन ने रेलवे बोर्ड सहित उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय को पत्र भेजकर स्टेशन कोड और ट्रेन संचालन से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज में वीरांगना लक्ष्मीबाई के नाम से स्टेशन को दर्ज करने की बात कही है। वहीं, उत्तर-मध्य रेल मुख्यालय ने स्टेशन कोड और यहां के बोर्ड पर नाम परिर्वतन की प्रक्रिया शुरू कर दी थी, जो जल्द ही पूरी कर ली जाएगी। यहां बता दे कि रेलवे के प्रत्येक स्टेशन के नाम के अलावा स्टेशन कोड भी होता है। इसी कोड का इस्तेमाल कर रेल यात्री ट्रेन में आरक्षण कराते हैं।अब जब झांसी रेलवे स्टेशन के नाम परिर्वतन को मंजूरी मिल गई है तो उत्तर-मध्य रेलवे के वाणिज्य विभाग को इस पर काम करना होगा। विभाग द्वारा स्टेशन कोड निर्धारित कर उसे नोटीफाई किया जाएगा। इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि जो कोड वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन को मिले वह किसी अन्य स्टेशन को पहले से आवंटित न हो। इस पूरी प्रक्रिया में कम से कम 1 माह का समय लगता है।