ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। झांसी धौलपुर के बीच तीसरी लाइन पर निर्माण कार्य किया जाएगा। इसके चलते 22 जुलाई को 11807 झांसी आगरा व आगरा झांसी ट्रेन रद रहेगी, जबकि खजुराहो उदयपुर इंटरसिटी खजुराहो से सुबर 9:25 बजे की बजाय 10:45 बजे रवाना किया जाएगा। इसके अलावा गाड़ी संख्या 16031 चैन्नई सेंट्रल जम्मू तवी एक्सप्रेस 70 मिनट, झेलम एक्सप्रेस 50 मिनट, पंजाब मेल 35 मिनट, मदुरई चंडीगढ़ एक्सप्रेस 30 मिनट, गतिमान एक्सप्रेस को 15 मिनट रोकी जाएगी।
अंतर राज्यीय क्विज प्रतियोगिता का समापन
एसोसिएशन आफ फिजियोलाजिस्टस एवं फार्मोकोलाजिस्ट आफ ग्वालियर के तत्वावधान में आयोजित अंतर राज्यीय फिजियोलाजी एवं फार्मोकोलाजी क्विज प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हुआ। इसमें विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। क्विज में ग्वालियर के गोविंद माहौर को प्रथम पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जीआर मेडिकल कालेज के डीन डा. अक्षय निगम ने की व मुख्य अतिथि डा. पीएस टोनपे रहीं।
निकल समिति की बैठक में आए मात्र 70 छात्र
विभिन्न परीक्षाओं के दौरान नकल करते हुए पकड़े गए 234 छात्रों को गुरुवार को अनुचित साधन निर्णायक समिति ने बुलाया गया था। इसमें से मात्र 70 छात्र ही इस बैठक में पहुंचे। जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा अचंल भर में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के दौरान 234 छात्र नकल करते हुए पकड़े गए थे। इन सभी पर नकल का प्रकरण भी दर्ज किए गए थे। इन छात्रों को अनुचित साधन निर्णायक समिति के सामने उपस्थित होकर अपने प्रकरण में सफाई देनी थी। लेकिन इस समिति के सामने मात्र 70 छात्र ही आए।
मच्छरों से बचाव के लिए वार्डों में कराई फागिंग
संक्रामक बीमारियों एवं मच्छरों की रोकथाम के लिए नगर निगम द्वारा सभी वार्डों में फागिंग एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। गुरुवार को वार्ड 48, 51, 52, 54 की विभिन्न गलियों में फागिंग की गई। साथ ही हजीरा क्षेत्र, बहोडापुर, मुरार, थाटीपुर, दीनदयाल नगर, महाराज बाडा सहित विभिन्न क्षेत्रों में फोगिंग कार्य किया गया।