उफान पर सिंध नदी… बारिश के सीजन में ट्यूब बना एम्बुलेंस, बच्चे की बचाई जान
MP News: इन दिनों सिंध नदी उफान पर है। ऐसे में सिंध के किनारे कई गांवों का रास्ता बंद पड़ा हुआ है, क्योंकि उनके गांव तक आने जाने के लिए सिंध में से ही होकर जाना पड़ता है। इसको देखते हुए अब नदी में ट्यूब एम्बुलेंस का काम कर रहे हैं और लोगों की जान बचा रहे हैं।
Publish Date: Sat, 19 Jul 2025 10:10:03 PM (IST)
Updated Date: Sat, 19 Jul 2025 10:10:03 PM (IST)
बारिश के सीजन में ट्यूब बना एम्बुलेंसनईदुनिया प्रतिनिधि शिवपुरी: इन दिनों सिंध उफान पर है, ऐसे में सिंध के किनारे कई गांवों का रास्ता बंद पड़ा हुआ है, क्योंकि उनके गांव तक आने जाने के लिए सिंध में से ही होकर जाना पड़ता है। ऐसे ही गांवों में शुमार बदरवास जनपद की टीलाकलां पंचायत अंतर्गत आने वाला ग्राम गोरा भी है। शनिवार को गांव में राकेश केवट का एक साल का बेटा यश बीमार हो गया।
ट्यूब ने पार कराई उफनदी सिंध नदी
यश को उपचार के लिए शिवपुरी तक लाना था, परंतु न तो गांव तक एम्बुलेंस पहुंच सकती थी और न ही किसी अन्य वाहन से उसे शिवपुरी तक लाया जा सकता था। ऐसे में एक साल के यश को उसकी ताई मंतो केवट की गोदी में बिठाकर ट्यूब के सहारे उफनती सिंध पार करवानी पड़ी।
गर्भवती महिलाओं की जान भी खतरे में
यश के पिता राकेश के अनुसार डाक्टर ने उसके बेटे को खून की कमी और उसके खून में इंफेक्शन बताया है। बकौल यश बेटे का जीवन बचाने के लिए उन्हें उसका जीवन खतरे में डालना पड़ा, क्योंकि और कोई रास्ता नहीं है, जहां से यश को उपचार के लिए ले जाया जा सकता था। उसके अनुसार यह हालात पूरे गांव के साथ बनते हैं। गर्भवती महिलाओं को प्रसव तक के लिए इसी तरह ले जाना पड़ता है।