Under-18 One Day Cricket: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। तन्वी उपाध्याय (16 रन, 20/3 विकेट) और धानी (5 रन, 7/3 विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से इंदौर संभाग ने मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की बालिका अंडर-18 वन-डे क्रिकेट स्पर्धा की ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। इंदौर ने फाइनल में जबलपुर को 25 रन से हराया।
तन्वी-धानी संयुक्त प्लेयर आफ द मैच रही। एमपीसीए मुरैना के ग्राउंड पर गुरुवार को खेले गए फाइनल में इंदौर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 43.2 ओवर में 10/128 रन बनाए।
जवाब में जबलपुर 46.3 ओवर में 103 रन ही बना सकी। मुश्कान विश्वास ने 34, रिषिका जैन ने 22, पूर्वी ने 14 रन की पारी खेली। इससे पहले इंदौर के लिए आयुषी शुक्ला ने 26, वैष्णवी ने 19, तमन्ना ने 17, तन्वी ने 16 रन की पारी खेली। समापन पर ग्वालियर डिवीजन के अध्यक्ष प्रशांत मेहता ने पुरस्कार बांटे।
इस अवसर पर चंबल डिवीजन सचिव तस्लीम खान, ग्वालियर डिवीजन सचिव संजय आहूजा, संयुक्त सचिव बीके शर्मा, जबलपुर डिवीजन सचिव धर्मेश पटेल विशेष रूप से उपस्थित थे
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay