
UPSC IFS Results: ग्वालियर। संघ लोक सेवा आयोग ने भारतीय वन सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया है। इसमें शहर के हेमंत प्रताप सिंह ने आल इंडिया 30वीं रैंक हासिल कर शहर का मान बढ़ाया। हेमंत को यह सफलता छह साल के लंबे प्रयास के बाद मिली। छह बार असफल होने के बाद भी हेमंत ने हार नहीं मानी।

हर बार नए सिरे से तैयारी की और सफलता पाई। वर्तमान में वह भोपाल में एसडीओ की पोस्ट पर हैं। यह सिलेक्शन उनका एमपीपीएससी के माध्यम से 2018 में हो गया था, लेकिन उनका सपना आइएफएस में सिलेक्शन पाना था, जिसके लिए उन्होंने नौकरी के साथ पढ़ाई की और सफल हुए।
हजीरा गदाईपुरा में रहने वाले हेमंत बताते हैं कि जितनी बार भी मैं असफल हुआ, हर बार नई ऊर्जा के साथ तैयारी की। मैं सिविल सर्विसेज और फारेस्ट सर्विस के लिए साथ-साथ तैयारी कर रहा था। कई बार मेन में रह गया, तो कई बार इंटरव्यू में।

लेकिन मैंने अपना हौसला कमजोर नहीं पड़ने दिया। नौकरी के साथ पढ़ाई करना थोड़ा मुश्किल था, लेकिन नामुमकिन नहीं। जब भी समय मिलता, पढ़ने बैठ जाता। कई बार नौकरी के दौरान गाड़ी में भी किताब खोलकर पढ़ने लगता। इस दौरान परिवार को ज्यादा समय नहीं दे पाया, घूमना-फिरना बंद था। शादी-विवाह में शामिल नहीं होता था, लेकिन परिवार ने कभी शिकायत नहीं की, क्योंकि उन्हें भी मेरा लक्ष्य पता था।