नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर: वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच सी-11 की स्प्रिंग गत रविवार को टूटने और मरम्मत में 17 घंटे से अधिक का समय लगने के कारण सोमवार को ट्रेन 11 घंटे की देरी से ग्वालियर आई। ट्रेन भोपाल से सुबह 5:40 बजे के बजाय शाम 4:28 बजे भोपाल से रवाना हुई और ग्वालियर स्टेशन पर सुबह 9:41 के बजाय रात 8:40 बजे आई। चूंकि यह ट्रेन एक ही रैक से संचालित होती है।
ऐसे में सोमवार को दिल्ली की ओर से ट्रेन की वापसी नहीं हो सकी और ट्रेन को रद कर दिया गया। अब रेलवे ने मंगलवार को इस ट्रेन को भोपाल की ओर से भी रद कर दिया है। यह ट्रेन मंगलवार को भोपाल की ओर से ग्वालियर नहीं आएगी, बल्कि यह ट्रेन मंगलवार को दिल्ली की ओर से ग्वालियर आएगी।
राज्यसभा सदस्य अशोक सिंह ने रेल मंत्री अश्विन वैष्णव को एक पत्र लिखकर ग्वालियर से पुणे (महाराष्ट्र) के मध्य एक नई ट्रेन प्रतिदिन चलाने का अनुरोध किया है। सिंह ने पत्र के माध्यम से बताया कि ग्वालियर-चंबल अंचल के युवा पुणे उच्च शिक्षा के लिए जाते हैं, इसके साथ कई काफी संख्या में युवा जाब कर रहे हैं। इसलिए पुणे आना-जाना पड़ता है। अभी ग्वालियर से पुणे जाने वाली मात्र एक साप्ताहिक ट्रेन हैं। जो कि प्रति शनिवार को ग्वालियर स्टेशन से पुणे के लिए रवाना होती है।
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित कराई जा रही परीक्षा में भाग लेने के लिए पहुंचने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए ग्वालियर से प्रयागराज और कोटा के लिए आगामी 30 नवंबर तक नियमित रूप से विशेष ट्रेनें संचालित करने का निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत ट्रेन क्रमांक 01925 ग्वालियर-प्रयागराज स्पेशल 25 से 30 नवंबर तक शाम 6:20 बजे ग्वालियर से रवाना होगी। ट्रेन क्रमांक 09802 सुबह 10:25 बजे ग्वालियर से रवाना होकर रात दो बजे कोटा पहुंचेगी।
नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को निगम के अमले ने अवैध गुमटी हटाने की कार्रवाई की। मदाखलत अधिकारी शैलेंद्र चौहान ने बताया कि निगमायुक्त के निर्देश पर शहर में सुगम यातायात हो। इसके लिए प्रतिदिन यातायात में बाधक अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत सोमवार को सूर्य नमस्कार चौराहे से अवैध गुमटी हटाई गई।