Vande Bharat Express: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। देश की सबसे तेज दौड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू हुए 12 दिन पूरे हो गए हैं। इस ट्रेन में शहरवासी बड़ी संख्या में सफर करने लगे हैं, जो ग्वालियर से दिल्ली व भोपाल के बीच लक्जरी सफर का आनंद उठा रहे हैं। अप व डाउन में औसतन हर दिन 250 लोग ग्वालियर से सफर कर रहे हैं। बीते 12 दिनों में दिल्ली के लिए 1642 और भोपाल के लिए 1340 शहरवासियों ने सफर किया है। यात्रियों का कहना है- वंदे भारत ट्रेन में सिटिंग लक्जरी है और खाना भी टेस्टी। यात्री सफर में ऊबते नहीं हैं, खिड़की तरफ सीट घूम जाती है। इन्हीं खूबियों के चलते कई शहरवासी ट्रेन को देखने स्टेशन पर पहुंच रहे हैं।
एक अप्रैल को प्रधानमंत्री ने वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। दो अप्रैल से यात्री इस ट्रेन में सफर करने लगे थे। भोपाल से दिल्ली के बीच इस ट्रेन ने तेज गति से चलने का रिकार्ड बनाया था। मेल व एक्सप्रेस के एसी डिब्बों में सफर करने वाले यात्री वंदे भारत एक्सप्रेस को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। एक्जीक्यूटिव चेयर कार में भी काफी लोग सफर कर रहे हैं। शताब्दी एक्सप्रेस व गतिमान एक्सप्रेस की तुलना में इस ट्रेन में सफर ज्यादा लक्जरी है। लोगों को दिल्ली जाने के लिए यह ट्रेन सबसे ज्यादा पसंद आ रही है।
- वंदे भारत एक्सप्रेस लोगों के आकर्षण का केंद्र भी बनी हुई है। स्टेशन पर जब यह ट्रेन आती है तो वहां खड़े लोग ट्रेन बाहर से अंदर की ओर देखते हैं। ट्रेन के स्वत: बंद होने वाले दरवाजों को भी देखते हैं।
- ट्रेन दो मिनट रुकती है। जब यह ट्रेन स्टेशन से चलती है तो लोग वीडियो भी बनाते हैं और सेल्फी भी लेते हैं। शनिवार को यह ट्रेन नहीं चलती है।
वंदे भारत के यात्रियों को परोसे जाने वाला खाना भी ग्वालियर में ही तैयार किया जाता है। इसका खाना शताब्दी एक्सप्रेस की बेस किचन में तैयार होता है। इस ट्रेन में खाने का मीनू भी हर दिन के हिसाब से बदलता रहता है। इसमें वेज व नानवेज दोनों का ही ध्यान रखा गया है।
- मैंने वंदे भारत एक्सप्रेस की एक्जीक्यूटिव चेयर कार में सफर किया था। शताब्दी एक्सप्रेस की तुलना में इस ट्रेन में सफर अधिक आनंद वाला रहा। पूरे सफर में ऊबते नहीं हैं, इसकी सीट लक्जरी हैं, जो घूम जाती हैं। भोपाल जाने के लिए यह अच्छी ट्रेन है, इसमें खाना भी टेस्टी मिलता है।
सुरेंद्र शर्मा, निवासी गोविंदपुरी
-वेद भारत ट्रेन ग्वालियर से भोपाल और दिल्ली जाने के लिए पीसफुल ट्रेन है। मुझे व्यापार के संबंध में आए दिन दिल्ली जाना होता है, अब इसी ट्रेन से जाता हूं। इसमें खाना भी स्वादिष्ट है और कम समय में दिल्ली पहुंच जाती हूं। फ्लाइट की बजाए इस ट्रेन में सफर करना भा रहा है।
राजू सेठ, कपड़ा व्यवसायी