
Video Game: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। पबजी, फ्री फायर जैसे मोबाइल गेम और प्ले स्टेशन के एडवांस दौर में 80 व 90 दशक के ट्रेडिशनल गेम सुपर मारियो और कोंट्रा फिर से लौट आए हैं, जिन्होंने बच्चों का रोमांच बढ़ा दिया है। खास बात तो यह है बड़े भी इन गेम्स को खेलकर अपने बचपन के दिनों को याद करने से नहीं चूक रहे हैं। पुराने जमाने के दोनों गेम युवाओं के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। वे लैपटाप से लेकर कंसोल पर इन गेम्स को खेल रहे हैं। इतना ही नहीं ई-कामर्स वेबसाइट्स और मार्केट में गेमिंग कंसोल आ रहे हैं, जो टीवी से लेकर लैपटाप से कनेक्ट हो जाते हैं।
इन गेमिंग कंसोल में वाइ-फाइ से लेकर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी तक के फीचर्स दिए जा रहे हैं। इसके अलावा कंसोल की एलईडी स्क्रीन पर देखकर भी ये गेम खेले जा सकते हैं। मोबाइल के साइज का होने के कारण ये कंसोल युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हो रहे हैं। दरअसल, वर्ष 1985 में निनटेंडो कंपनी द्वारा डेवलप किया गया सुपर मारियो गेम लान्च हुआ था। कुछ ही समय में इस गेम ने बच्चों और टीनएजर्स के बीच अपनी अलग पहचान बना ली। इसके बाद वर्ष 1987 में जापान की कोनामी वीडियो गेम कंपनी ने आर्केड गेम कैटेगरी का रन एंड गन वीडियो गेम कोंट्रा उतारा था। दोनों ही मिशन गेम होने से काफी फेमस हुए थे।
टेकन सीरिज के भी शौकीन
वहीं नैमको कंपनी द्वारा आर्केड कैटेगरी के फाइट गेम टेकन सीरिज के कई फैन आज भी लैपटाप पर इस गेम के मजे उठा रहे हैं। दरअसल, शहर में ये गेम काइन मशीन के साथ लोकप्रिय हुआ था। धीरे-धीरे ये मशीनें चलन से बाहर हो गईं। हालांकि अब प्लेस्टेशन पर जायस्टिक के साथ यह गेम उपलब्ध रहता है, लेकिन यूजर को पुराना एक्सपीरियंस नहीं मिल पा रहा है। यही कारण है कि अब वे लैपटाप पर सेटअप डाउनलोड कर इस गेम का लुत्फ ले रहे हैं। वर्तमान में इस सीरिज के कई वर्जन आनलाइन मिल रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा लोकप्रिय टेकन-3 रहा है।