Vintage cars: ग्वालियर(नप्र)। भले ही लाखों-करोड़ों रुपये की देशी-विदेशी लक्जरी कारों का शौक लोगों में बढ़ा है, लेकिन अब भी रायल लुक वाली विंटेज कारों को लेकर लोगों में दीवानगी है। शहर के लोग तब हैरान रह गए, जब अक्सर फिल्मों से म्यूजियम, फोटो और वीडियो में दिखने वालीं विंटेज कार ग्वालियर की सड़कों पर दौड़ती दिखीं। शहर के लोग एकटक देखते रह गए, इनकी खूबसूरती और इनका रायल लुक देखकर लोगों की निगाह इनसे नहीं हटी। जब यह विंटेज कारें शहर के अलग-अलग हिस्सों में रुकी तो इनके साथ फोटो खिंचाने वालों की भीड़ लग गई। लोगों ने इंटरनेट मीडिया पर फोटो अपलोड किए।
अक्सर विंटेज कार अब म्यूजियम या राजशाही, बड़े व्यापारिक घरानों से जुड़ी हस्तियों के घरों में ही देखने को मिलती है। जब ग्वालियर की सड़कों पर यह रायल कारें दौड़ती नजर आई तो लोग आश्चर्यचकित रह गए। इन कारों को लेकर आए लोग विंटेज कार की रैली में शामिल होकर ग्वालियर से गुजर रहे थे। बताया जाता है- हर साल विंटेज कार को धरोहर की तरह सहेजकर रखने वाली हस्तियों द्वारा दिल्ली व कोलकाता में रैली निकाली जाती है। इसमें देशभर से वही लोग हिस्सा लेते हैं, जिनके पास रोल्स रायस, ब्यूक लिमोसिन व अन्य विंटेज कार हैं। फिर देश के अलग-अलग हिस्सों में यह लोग विंटेज कार से घूमते हैं। ग्वालियर से यह लोग गुजरे तो शाही गाड़ियां आकर्षण का केंद्र बन गई। लोगों ने फोटो खिंचवाए, सेल्फी ली और रील्स बनाकर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कीं।
विंटेज कार के शौकीन और इसे धरोहर की तरह सहेजकर रखने वाले लोगों को आमंत्रित कर हर साल दिल्ली में इवेंट होता है। इस साल फरवरी में यह रैली आयोजित की गई थी। जिसमें देशभर से करीब 200 विंटेज कार के मालिक शामिल हुए थे।