नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। एक महिला के ऑनलाइन प्यार की अजब कहानी सामने आई है। महिला का प्यार पंजाब के एक युवक से ऑनलाइन परवान चढ़ा। वह अपने नौ वर्ष के बेटे को लेकर घर से भागकर पंजाब के गुरदासपुर जिले के कहनुवान गांव में पहुंच गई। जब उसे ऑनलाइन प्यार में मिले धोखे का पता चला तो वह वहीं गुरुद्वारा में रहने लगी। इधर उसके स्वजन ने पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। एक पुलिस कर्मी ने गजब का दिमाग लगाया। महिला से उसके इंस्टाग्राम पर दोस्ती बढ़ाई और प्यार करने का नाटक करने लगा।
महिला जब पुलिसकर्मी के नकली प्यार में फंस गई तो उसने उसे पंजाब पहुंचकर बरामद कर दिया। मध्य प्रदेश के डबरा के पिछोर निवासी महिला 24 जुलाई को घर से अपने नौ वर्षीय पुत्र के साथ लापता हो गई थी। काफी खोजबीन के बावजूद सुराग नहीं मिला तो पति ने बहोड़ापुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। प्रधान आरक्षक जयराम यादव के अनुसार महिला मोबाइल भी साथ ले गई थी, परंतु सिम तोड़ दी थी, ताकि उसे ढूंढा न जा सके। कभी-कभी वाईफाई से इंटरनेट चला रही थी, जिससे उसकी इंस्टाग्राम आईडी सक्रिय थी।
ऐसे में इंस्टाग्राम पर नाम बदलकर उससे दोस्ती की और बातों का सिलसिला शुरू किया। मीठी-मीठी बातें कर मोबाइल नंबर भी प्राप्त कर लिया। बातचीत में महिला ने बताया कि वह बटाला गुरुद्वारा (पंजाब) में रह रही है। पाकिस्तान सीमा के पास गुरदासपुर जिले के कहनुवान गांव आने पर मिल सकती है। जानकारी मिलते ही पंजाब पुलिस की मदद से महिला और उसके बच्चे को वहां से बरामद कर लिया गया। ग्वालियर लाकर स्वजन के सुपुर्द किया गया।
बताया जाता है कि महिला का मायका अमृतसर पंजाब में ही है। इंटरनेट मीडिया पर उसकी दोस्ती एक युवक से हुई थी। झांसे में आकर वह उसके पास पहुंच गई तो वह मोबाइल बंद कर लापता हो गया। वह अमृतसर, गुरदासपुर और भटिंडा में भटकती रही। गुरुद्वारों में रहकर समय काटा।