दक्षिण से लेकर पलवल तक काम, घंटों देरी से आई ट्रेनें, यात्री हलकान
दक्षिण के काजीपेट से लेकर महाराष्ट्र के नागपुर, धौलपुर-हेतमपुर और पलवल तक ट्रैक पर अलग-अलग कार्यों के चलते ट्रेन यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। कई ट्रेन रद हैं और जो ट्रेन चल रही हैं, वे घंटों देरी से चल रही हैं। ऐसे में यात्रियों को परेशानी हो रही है।
Publish Date: Fri, 06 Sep 2024 11:31:08 AM (IST)
Updated Date: Fri, 06 Sep 2024 11:31:08 AM (IST)
HighLights
- काजीपेट, नागपुर, हेतमपुर और पलवल में ट्रैक पर काम के चलते यातायात हुआ प्रभावित
- संदलपुर में फेल हुआ इंजन, धौलपुर तक खड़ी रहीं ट्रेनें, धौलपुर से आया इंजन
- नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते दिल्ली की ओर से भी ट्रेनें देरी से चली ट्रेन
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। दक्षिण के काजीपेट से लेकर महाराष्ट्र के नागपुर, धौलपुर-हेतमपुर और पलवल तक ट्रैक पर अलग-अलग कार्यों के चलते ट्रेन यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। गुरुवार को एक तरफ आधा दर्जन ट्रेनें जहां रद रहीं, तो वहीं दक्षिण की ओर से आने वाली ट्रेनें दो से लेकर 16 घंटों की देरी से ग्वालियर आ सकीं। इसके चलते यात्री घंटों स्टेशन पर इंतजार करते नजर आए।
गुरुवार को एपी एक्सप्रेस छह घंटे, केरला एक्सप्रेस 9:18 घंटे, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 3:05 घंटे, गोवा एक्सप्रेस 1:46 घंटे, जीटी एक्सप्रेस 8:49 घंटे, तमिलनाडु एक्सप्रेस 16:15 घंटे, अंडमान एक्सप्रेस 7:33 घंटे, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 7:56 घंटे की देरी से ग्वालियर स्टेशन पर पहुंची। इसके अलावा पलवल में चल रहे नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते दिल्ली की ओर से भी ट्रेनें देरी से संचालित हुईं। इस दौरान मुंबई राजधानी 1:19 घंटे, केरला एक्सप्रेस 9:23 घंटे, तेलंगाना एक्सप्रेस दो घंटे और उत्कल एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से ग्वालियर पहुंच सकीं।
संदलपुर में फेल हुआ इंजन, धौलपुर तक खड़ी रहीं ट्रेनें
- दिनभर प्रभावित हुआ रेल यातायात देर शाम तक पटरी पर लौट रहा था कि इसी बीच सिथौली-संदलपुर के बीच पहाड़ी पर एक मालगाड़ी का इंजन फेल हो गया और ट्रेन ट्रैक पर आगे नहीं बढ़ सकीं। इसके चलते ग्वालियर से लेकर धौलपुर तक ट्रेन यातायात को रोकना पड़ा। जानकारी के मुताबिक एक लोडेड मालगाड़ी ग्वालियर से झांसी की ओर जा रही थी। इसी बीच रात आठ बजे सिथौली पहाड़ी पर इंजन लोड नहीं ले सका और फेल हो गया।
- इसकी सूचना ग्वालियर स्टेशन को दी गई, लेकिन कोई दूसरा इंजन उपलब्ध नहीं था। इसके चलते अप ट्रैक पर आ रही ट्रेनों को ग्वालियर, रायरू, मुरैना और धौलपुर में रोक दिया गया। इसके बाद आंतरी स्टेशन से एक इंजन को भेजा गया, जिसके जरिए ट्रेन को आगे ले जाया गया। इस दौरान 1:05 घंटे तक ट्रैक बाधित रहा। इस दौरान श्रीधाम एक्सप्रेस एक घंटा और राजधानी एक्सप्रेस करीब 30 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रहीं।