ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। क्या आपकाे पता है कि आपकी जन्मतिथि भी आपका भविष्य बता सकती है। जी हां चाैकिए मत, इसे अंक ज्याेतिष कहते हैं। जिसमें मूलांक के जरिए आप अपना भविष्य जान सकते हैं। वहीं जन्म तिथि, जन्म माह और जन्म वर्ष का कुल याेग भाग्यांक कहलाता है। आज ज्याेतिषाचार्य पंडित सतीश साेनी के माध्यम से हम आपकाे बताएंगे कि आप कैसे अंक ज्याेतिष के जरिए जान सकते हैं अपना भाग्य।
क्या है मूलांकः उदाहरण के लिए आपकी जन्म तारीख 23 अप्रैल है। ऐसे में आपकी जन्म तारीख के अंकाें का याेग 2+3=5 आता है, यानी उस व्यक्ति का मूलांक 5 कहा जाएगा। अगर किसी व्यक्ति की जन्मतिथि दाे अंकाें यानी 11 है ताे उसका मूलांक 1+1=2 हाेगा।
क्या हाेता है भाग्यांकः इसमें जन्मतिथि, जन्म माह और जन्म वर्ष का कुल याेग निकाला जाता है। जैसे यदि किसी का जन्म 22-04-1996 काे हुआ है ताे इन सभी अंकाें का याेग उसका भाग्यांक कहलाएगा। उदाहरण के लिए 2+2+0+4+1+9+9+6=6 यानी इसका भाग्यांक 6 है।
आइए जानें आपका भविष्यः
मूलांक-1
किन तारीखाें में जन्म का है मूलांकः 1, 10, 19, 28
आगे क्याः आज शुभ फलाें की प्राप्ति हाेगी। नाैकरी में पदाेन्नति के अवसर बनते हैं। काेराेबार में किसी दाेस्त की सलाह से लाभ हाेगा। व्यापार में उधार लेन-देन से बचें। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। निजी मुद्दाें पर आपकाे सफलता मिलेगी।
उपायः केस का तिलक लगाएं।
-----
मूलांक-2
किन तारीखाें में जन्म का है मूलांकः 2, 11, 20 और 29
आगे क्याः इस मूलांक वाले जातकाें का प्रतिनिधित्व चंद्र देव करते हैं। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लाेगाें के लिए आज का दिन अच्छा है। आज बच्चे की पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। पिछले समय में किए गए निवेश से आज लाभ हाेगा। आप अपने सभी कामाें काे समय से पूरा करने के साथ-साथ परिवार के लिए भी समय निकाल पाएंगे।
उपायः मंदिर में चावल दान करें।
----
मूलांक-3
किन तारीखाें में जन्म का है मूलांकः 3, 12, 21, 30
आगे क्याः इस मूलांक के जातकाें का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज आपके सभी काम थाेड़े से प्रयासाें से पूरे हाे सकते हैं। काराेबार काे बढ़ाने के लिए किसी बड़े प्राेजेक्ट में निवेश की याेजना बनाएंगे। आज आपकाे घर के बड़ाें का साथ प्राप्त हाेगा। विद्यार्थी अफनी आगे की पढ़ाई के लिए याेजना बनाएंगे।
उपायः पीपल के वृक्ष काे जल दें।
---
मूलांक-4
किन तारीखाें में जन्म का है मूलांकः 4,13, 22 और 31
आगे क्याः इस मूलांक के जातकाें का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। किसी प्रकार के विवाद में न पड़ें, वाणी पर संयम रखें। लाेग आपकी बाताें का गलत मतलब निकालकर आपकाे नीचा दिखाने की काेशिश करेंगे। किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेकर काम करना अच्छा रहेगा।
उपायः गले में पीले रंग का धागा पहनें।
----
मूलांक-5
किन तारीखाें में जन्म का है मूलांकः 5, 14 और 23
आगे क्याः इस मूलांक के जातकाें का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज काराेबार के विस्तार के लिए नए विचार आएंगे। कार्यक्षेत्र में आज अधिकारियाें से मदद मिलेगी, जिससे आप अपने सभी काम समय से पूरा कर लेंगे। शाम काे दाेस्ताें के साथ माैज मस्ती में समय बीतेगा। जीवन साथी के साथ रिश्ताें में मजबूती आएगी।
उपायः दुर्गा मां की प्रतिमा पर पीले रंग के फूलाें की माला चढ़ाएं।
---
मूलांक-6
किन तारीखाें में जन्म का है मूलांकः 6, 15 और 24
आगे क्याः इस मूलांक के जातकाें का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आज घर के बड़ाें के साथ वैचारिक असहमति का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र पर भी कामकाज की अधिकता बनी रहेगी, जिसके कारण मानसिक तनाव हाे सकता है। हालांकि अपनी सूझबूझ से स्थिति काे प्रबंधित करने में सफल रहेंगे।
उपायः गाय का घी मंदिर में दान करें।
---
मूलांक-7
किन तारीखाें में जन्म का है मूलांकः 7, 16 और 25
आगे क्याः इस मूलांक के जातकाें का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज किसी काे उधार दिया हुआ पैसा आज वापस मिल सकता है। जिससे आर्थिक स्थिति बेहतर हाेगी। आज धार्मिक स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं। किसी धार्मिक कार्य में भी भागीदारी बन सकते हैं। कामकाज के लिए की गई यात्रा भी लाभ देगी।
उपायः केले का दान मंदिर में करें।
---
मूलांक-8
किन तारीखाें में जन्म का है मूलांकः 8, 17 और 26
आगे क्याः इस मूलांक के जातकाें का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज किसी बड़े की सलाह से आपके रूके हुए सभी काम पूरे हाेंगे। आज उनकी मेहनत के उत्तम परिणाम मिलेंगे। हाे सकता है काम की शुरुआत में कुछ अड़चनाें का सामना करना पड़े ताे धैर्य बनाए रखें। जल्दबाजी में काेई निर्णय न लें।
उपायः काैए काे नमकीन गाठिया खिलाएं।
---
मूलांक-9
किन तारीखाें में जन्म का है मूलांकः 9, 18 और 27
आगे क्याः इस मूलांक के जातकाें का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज आप किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आएंगे, जिसकी सलाह से आपकाे भविष्य में लाभ हाेगा। आपकी सूझबूझ से लिया गया निर्णय व्यवसाय में मुनाफा दिलाएगा। कार्यक्षेत्र में किसी अधिकारी की सलाह आपके लिए मददगार साबित हाेगा।
उपायः तांबे के लाेटे से सूर्य काे जल दें।
----
नाेटः इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।