ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। निजामुद्दीन से विशाखापट्टनम जा रही समता एक्सप्रेस में सवार यात्रियों की सावधानी ने सोमवार को एक युवक की जान बचा ली। यह युवक ग्वालियर स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने की जल्दबादी में असंतुलित होकर पटरी और प्लेटफार्म के बीच फंस गया। इस बीच ट्रेन ने रफ्तार पकड़ ली। उसकी किस्मत अच्छी रही और ट्रेन में सवार यात्रियों ने चेन खींच दी। आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने दूसरी ओर से युवक को बाहर निकाला। युवक को हल्की चोटें आई हैं।
जानकारी के मुताबिक आफताब (26 वर्ष) निवासी मुजफ्फरपुर अपने दो सहयात्रियों के साथ समता एक्सप्रेस से आगरा से मुनीगुड़ा जा रहा था। ग्वालियर स्टेशन पर वह खाने का सामान लेने के लिए उतरा था। इसी बीच ट्रेन चल दी। ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में आफताब का पांव फिसला और वह प्लेटफार्म से पटरियों के बीच गिर गया। इस दौरान ट्रेन ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी, तब तक प्लेटफार्म और ट्रेन में हंगामा शुरू हुआ, तो यात्रियों ने चेन खींच दी। इस दौरान तीन से चार डिब्बे गुजर चुके थे और उसके बचने की उम्मीद न के बराबर थी। आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने उसे बाहर निकाला, तो युवक को खरोंचे आई थीं। ऐसे में उसे इलाज के लिए तुरंत ही ट्रामा सेंटर भेज दिया गया।
चाैथी लाइन का तैयार होगा विस्तृत ब्यौराः धौलपुर से ग्वालियर होते हुए झांसी-बीना के बीच 321 किलोमीटर लंबी चौथी रेल लाइन के काम का विस्तृत ब्यौरा तैयार कराया जाएगा। इसे अनुमति के लिए मुख्यालय भेजा जाएगा। उसके बाद लाइन पर काम शुरू हो पाएगा। इस लाइन के लिए सर्वे का काम पूरा हो चुका है, लेकिन अभी मौके पर काम शुरू नहीं हो पाएगा। दिल्ली से मुंबई रेल मार्ग पर धौलपुर से बीना के बीच चौथी रेल लाइन को मंजूरी दी गई थी और यह काम 4869.95 करोड़ रुपये से किया जाना है। वर्ष 2021 के रेल बजट में इस सेक्शन के बीच चौथी लाइन के सर्वे को मंजूरी मिली थी। इस वर्ष के बजट में इस परियोजना के लिए 10 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। वर्तमान में धौलपुर-झांसी व बीना के मध्य तीसरी रेल लाइन का काम छह चरणों में चल रहा है। इस काम को अप्रैल 2022 तक पूरा होना है। झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह के मुताबिक जल्द ही विस्तृत ब्यौरा तैयार होने के बाद लाइन का काम शुरू किया जाएगा।