पहले वॉट्सएप ग्रुप से एसपी हुए लेफ्ट, फिर भड़काउ पोस्ट डालने वाले पर केस दर्ज
हरदा। नवदुनिया न्यूज
वॉट्सएप ग्रुप पर भड़काउ पोस्ट डालना एक युवक को बहुत भारी पड़ गया। पोस्ट डलने के करीब एक घंटे बाद पहले एसपी उस ग्रुप से लेफ्ट हुए और फिर पोस्ट डालने वाले के विरुद्घ कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए। सोमवार को ग्रुप में पोस्ट करने वाले युवक के विरुद्घ हरदा थाने में धार्मिक भावनाओं को आहत करने और आईटी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। दरअसल एक मीडिया ग्रुप पर बीती रात रविवार रात 10.54 बजे गोलापुरा निवासी शिवम माकवे ने एक भड़काउ पोस्ट सेंड कर दी। इस ग्रुप में हरदा एसपी भी जुड़े थे। पोस्ट को पड़ते ही रविवार रात को ही 11.51 बजे एसपी ग्रुप से लेफ्ट हो गए और पोस्ट करने वाले युवक के विरुद्घ कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद हरदा थाने ने सोमवार को पोस्ट करने वाले गोलापुरा निवासी शिवम माकवे के विरुद्घ मामला दर्ज किया।
बलवे का एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने सोमवार को बलवे का एक आरोपी रिफ्तार कर न्यायालय पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि बलवे के आरोपी सुनील राजपूत को एसपी बंगले के पास से गिरफ्तार किया है। शेष छह आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं टीआई पंकज त्यागी ने बताया कि बलवे के अन्य दो मामलों के आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज, फोटो, वीडियो आदि खंगाले जा रहे है, जल्द ही उनकी भी पहचान कर ली जाएगी।