हरदा। शहर क महिला थाने में शुक्रवार को एक महिला ने अपने पति, सास और ससुर पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर पति, सास-ससुर के खिलाफ धारा 498ए, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। महिला थाना पुलिस ने बताया कि जिले के ग्राम नांदरा की रहने वाली पीङिता अजिता ने देवास जिले के कन्नाौद थाना क्षेत्र के ग्राम अमोदा निवासी पति विजय पिता नारायण जाट, ससुर नारायण जाट और सास लीलाबाई पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताङित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीङिता की रिपोर्ट पर ससुराल पक्ष के लोगों पर केस दर्ज किया है।
कालेज के पास युवक से मारपीट, केस दर्ज
हरदा। शहर के स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय के पास युवक से मारपीट की गई। फरियादी युवक ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट की है। इस पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मारपीट, गाली-गलौच एवं जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया गया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने बताया कि शिक्षक कालोनी निवासी नमन पिता ओमप्रकाश मालवीय ने रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें आरोपित आदर्श डोंगरे निवासी सकूर कालोनी पर मारपीट, गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। नमन की रिपोर्ट पर आदर्श के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत केस दर्ज किया गया है।
शासकीय राशन के सेल्समैन के खिलाफ मामला कायम
हरदा। जिले की हंडिया तहसील के ग्राम ऊंचान की शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक के विरुद्ध कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया गया। हंडिया थाना पुलिस ने बताया कि कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अमृता भट्ट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया कि धीरज पिता भागीरथ तोमर निवासी ग्राम ऊंचान ने शासकीय उचित मूल्य दुकान नयापुरा में करीब 7 लाख 4 लगभग 445 रुपये के घरेलु गेहूं, चावल, नमक, शक्कर, केरोसिन का सामान बेईमानी से दुर्निवियोग किया है। पुलिस ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी की रिपोर्ट पर दुकान संचालक के खिलाफ धारा 407, 409 का अपराध दर्ज किया।