
सेंटर फोटो-03 खिरकिया। चौबीसी कार्यक्रम के तहत मौजूद महिलाएं।
खिरकिया। नवदुनिया न्यूज
श्वेताम्बर जैन समाज की महावीर महिला मंडल द्वारा सोमवार को वर्षीतप आराधकों की अनुमोदना में चौबीसी का आयोजन किया गया। चौबीसी में वर्षीतप आराधकों का गुणानुवाद किया गया। वर्षीतप आराधकों में राजश्री राजेश मेहता और उर्मिला हेमचन्द्र नागड़ा शामिल है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए पार्थ शाह ने कहा कि प्रथम तीर्थकर भगवान ऋ षभदेव परमात्मा को दीक्षा अंगीकार करने के बाद लाभांतराय कर्म का उदय होने से 400 दिन तक उन्हें निर्दोष भिक्षा की प्राप्ति नहीं हुई थी और इस कारण उन्होंने दीक्षा दिन से 400 निर्जल उपवास किये थे। उस तप की स्मृति में यह वर्षीतप (संवत्सर तप) किया जाता है। ऋ षभदेव भगवान ने तो 400 उपवास एक साथ किये थे। परन्तु वर्तमान में संघयण बल का अभाव होने से 400 उपवास एक साथ संभव नहीं है। प्रभु महावीर के शासन में उत्कृष्ट तप 180 उपवास ही बतलाया है, इससे अधिक तप का निषेध है। अतः एकांतर उपवास कर 800 दिन में इस तप की समाप्ति की जाती है। इस दौरान एक दिन उपवास तथा एक दिन सिर्फ दो वक्त भोजन ग्रहण किया जाता है। यह क्रम 26 माह तक चलता है। उपवास और पारणे में कम से कम बीयासना किया जाता है। इस तप के दरमियां एक साथ दो दिन नहीं खाया जाता है।
---------------------
पेज-13 पर लगाए।
मोनू जैन मामले में पुलिस ने कोर्ट में पेश किया चालान
- किसानों की उपज खरीदकर भुगतान नहीं करने का मामला
खिरकिया। नवदुनिया न्यूज
कृषि उपज मंडी में किसानों से उनकी उपज खरीदने के बाद भुगतान नहीं कर धोखाधड़ी करने वाले मंडी के लायसेंसी व्यापारी मोनू जैन वाले बहुचर्चित मामले में छीपाबड़ पुलिस ने सोमवार को खिरकिया सिविल कोर्ट में लगभग 400 पन्नों का चालान पेश किया। पुलिस ने इस मामले में 7 माह की जांच के बाद मुख्य आरोपित अभिषेक जैन पिता नगीनचंद जैन उर्फ मोनू सहित दस आरोपित बनाए हैं, जबकि कुछ लोग इस प्रकरण में संलिप्त होने के बावजूद आरोपित नहीं बनाए गए हैं। पुलिस ने जिन दस लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, उनमें मोनू जैन, उसकी पत्नी भारती जैन, साली सुनीता पांडे, भाई निखिल जैन, मुनीम यावर बोहरा, सिद्दीक खान, रामनिवास, शैतानसिंह, कैलाश, महेश राजौरिया शामिल हैं। इनमें से मोनू जैन और सिद्दीक खान फिलहाल जेल में बंद हैं, जबकि बाकी लोग कोर्ट से जमानत पर है।
टीआई भूपेंद्र गुलबांके ने बताया कि मोनू जैन प्रकरण में सोमवार को सिविल कोर्ट में चालान पेश किया गया है। इस मामले में अभी और आगे भी जांच होना है। इसके बाद आरोपितों की संख्या और बढ़ सकती है। उल्लेखनीय है कि मंडी के लायसेंसी व्यापारी मोनू जैन इसी साल मई माह में 241 किसानों के 1.81 करोड़ रुपए का भुगतान किए बगैर फरार हो गया था। पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।बाद में पुलिस ने उसे गुजरात के पालीताणा से गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान पुलिस ने एक अन्य व्यक्ति के पास से मोनू की शिनाख्त पर ढाई लाख रुपए जब्त भी किये थे। हालांकि पुलिस ने उस व्यक्ति को अभी तक आरोपित नहीं बनाया। वहीं सोमवार को मुख्य आरोपित मोनू जैन की पत्नी भारती जैन और साली सुनीता पांडे को कोर्ट ने नियमित जमानत दे दी। दोनों अभी तक अग्रिम जमानत पर थी। इस मामले में आरोपितों की तरफ से अधिवक्ता प्रकाश टांक पैरवी कर रहे हैं।
----------------------
आज शहर आएंगे प्रभारी मंत्री
खिरकिया। जिला प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा आज मंगलवार को खिरकिया आएंगे। नप अध्यक्ष यशोदा पाटिल ने बताया कि वे नगर परिषद द्वारा बीते दिनों में कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान पूर्व विधायक डॉ आरके दोगने भी उनके साथ रहेंगे।
----------------------
पिंक आवेदनों का निराकरण करने शिविर आज
खिरकिया। जिला सहकारी बैंक द्वारा जय किसान फसल ऋ ण माफी योजना के तहत पिंक आवेदनों का निराकरण करने 31 दिसंबर को जनपद पंचायत परिसर में शिविर रखा गया है। बैंक प्रबंधक अनिल शर्मा ने बताया कि योजना के तहत 12 सोसाइटियों के 185 किसानों के पिंक आवेदनों का निराकरण होना है। इन सभी किसानों को योजना का लाभ लेने आवेदनों की त्रुटियों का निराकरण करने सूचना भेज दी गई है। शिविर सुबह साढ़े दस बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।
-----------------------
करंट से मरी भैंस, एक पर मामला दर्ज
खिरकिया। करंट लगने से एक भैंस के मरने के एक पुराने मामले में फरियादी पुरषोत्तम पिता मूलचंद जैसानी निवासी धनवाड़ा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित बलवंत पिता लक्ष्मीनारायण निवासी हिवाला के विरुद्घ धारा 429 में प्रकरण दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया है। टीआई भूपेंद्र गुलबांके ने बताया कि महीनों पहले आरोपित की मोटर से करंट लगने से फरियादी की भैंस मर गई थी।