हरदा। नवदुनिया प्रतिनिधि
भुवाणा प्रांतीय गुर्जर सभा की रविवार को त्रैमासिक कार्यकारिणी बैठक संपन्ना हुई। जिसमें आगामी 16 अप्रैल को प्रातः काल में गुर्जर छात्रावास के दक्षिण विंग में नवीन भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम को तय किया गया है। भूमिपूजन समाज के संतों के कर कमलों द्वारा संपन्ना कराया जाना प्रस्तावित हुआ है। नवीन भवन गुर्जर छात्रावास में निवास कर चुके पूर्व छात्रों द्वारा धन संग्रह कर निर्माण कराया जा रहा है। जिसके लिए 84 पूर्व छात्रों द्वारा 29 लाख 40 हजार रुपये देने का संकल्प 6 मार्च को ही लिया जा चुका है। इस के लिए भुआणा प्रांतीय गुर्जर सभा की 75 वीं वर्षगांठ पर 75 लाख राशि के धन संग्रह का लक्ष्य रखा गया है। जिससे छात्रावास भवन का निर्माण होगा दक्षिण विंग का यह निर्माण गुर्जर छात्रावास में निवास कर चुके छात्रों द्वारा समाज के लिए किया जा रहा है। समाज के सिविल इंजीनियर द्वारा भवन का नक्शा तैयार किया जा रहा है। जिसे आगामी महासभा की बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा। सूरज खोड़े द्वारा मांग की गई, कि सभा युवा सम्मेलन भी करवाएं जिसकी मांग को स्वीकार करते हुए आगामी दिनों में एक युवा सम्मेलन हरदा में आयोजित करने के लिए निर्णय लिया गया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया, कि पुरानी छात्रावास के कुछ क्षतिग्रस्त हिस्से को तोड़कर मंगल भवन से लगाकर ही नवीन भवन का निर्माण कराया जाएगा। समाज के महासचिव अशोक गुर्जर ने बताया कि नवीन परिसर से छात्रावास भवन की सुंदरता और बढ़ जाएगी। बैठक में भुआणा गुर्जर सभा के उपाध्यक्ष रामदीन पटेल, पूर्व विधायक डॉ आरके दोगने, नया खेड़ा अध्यक्ष शालिकराम सनखेडे, पूर्व अध्यक्ष हरगोविंद मुकाती, ठाकुरलाल मोरछले कोषाध्यक्ष सुनील बागरे, रमेश गुर्जर, नंदलाल फुलरे, डा आरके पाटिल, रामशंकर मुकाती आदि उपस्थित थे।
जोशी कालोनी में धूमधाम से मनाया गया फाग उत्सव
हरदा। शहर की कृषि उपज मंडी के पास स्थित जोशी कालोनी की गली नंबर पांच में सृजनात्मक महिला मंडल के द्वारा रविवार को फाग उत्सव का आयोजन किया। जिसमें धूमधाम से फाग उत्सव सौहार्द से मनाया गया। जिसमें प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया गया। राधा-कृष्ण और गोपियों द्वारा रंग गुलाल फूलों से होली खेली गई। इस फाग उत्सव में राधा के रूप में अवनी अग्निहोत्री कृष्ण सृष्टि चौहान, सखी आकांक्षा गुर्जर एवं बलराम दिव्या देवाराले ने बहुत ही शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। इसके अलावा खेल भी खिलाए गए। जिसमें प्रमिला अग्रवाल, पवी यादव, अंशु अग्निहोत्री, भावना गौर, निशी गुर्जर विजेता रही। सृजनात्मक महिला मंडल की अध्यक्ष प्रमिला दुबे, मंडल से रचना दुबे कंचना चौहान, कल्पना यादव, रेणुका जायसवाल, छाया गुर्जर, संगीता नाग, सरिता मिश्रा आदि के द्वारा फाग उत्सव मनाया गया।