Harda Murder News: अवैध संबंध के चलते किसान की गोली मारकर की हत्या, दो आरोपित गिरफ्तार
Harda Murder News: हंडिया थाना क्षेत्र में अवैध संबंध के चलते हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में दो आरोपिताें को गिरफ्तार किया है।
By Anilkumar Manik
Edited By: Bharat Mandhanya
Publish Date: Tue, 27 Feb 2024 08:44:50 AM (IST)
Updated Date: Tue, 27 Feb 2024 08:52:54 AM (IST)
किसान की हत्याHighLights
- किसान की हत्या
- हंडिया थाना क्षेत्र का मामला
- दो आरोपित गिरफ्तार
Harda Murder News नवदुनिया प्रतिनिधि, हरदा। हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम सोनतलाई में एक किसान की उसके खेत में रविवार देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सोमवार सुबह जिला अस्पताल में मृतक के शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हत्या के साक्ष्य जुटाए और स्वजनों के बयान दर्ज कर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया।
जानकारी के अनुसार ग्राम सोनतलाई में रहने वाले सोहन (46 वर्ष) पिता हरचंद जाट ने रविवार शाम सवा छह बजे के आसपास हंड्रेड डायल को फोन कर बताया कि उसकी शराब में किसी व्यक्ति ने कोई नशीली दवा मिला दी है। इसके बाद हंड्रेड डायल जब गांव पहुचीं तो मृतक सोहन जाट ने फोन रिसीव नहीं किया। इसके बाद उसके घर पर संपर्क किया। इसी दौरान करीब दो घंटे की तलाश के बाद मृतक के ही खेत पर बनी एक टपरी के पास रखे पलंग पर खून से सना शव होने की सूचना मृतक के खेत में काम करने वाले मजदूर शिवा ने परिजनों को दी।
आरोपितों से पूछताछ जारी
सूत्रों ने बताया कि अवैध संबंध के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने बताया कि किसान के खेत में काम करने वाले मजदूर नरेंद्र और उसके भतीजे को हिरासत लिया है। दोनों आराेपितों से पूछताछ की जा रही है।