खिरकिया। नवदुनिया न्यूज
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई का एक दिवसीय अभ्यास वर्ग रविवार को हुआ। अभ्यास वर्ग के विषय विद्यार्थी परिषद की कार्य पद्धति, सैद्धांतिक भूमिका, सदस्यता, इकाई एवं परिसर कार्य रहे। अभाविप के जिला प्रमुख संजय ठाठे ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति बनाने का काम करती है। छात्र कल का नहीं बल्कि आज का नागरिक है। विद्यार्थी परिषद की कार्य पद्धति सामूहिकता में रहना एवं दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करना है। परिषद के कार्यकर्ता अपने दायित्व की चिंता न करते हुए अपने कार्य को निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते हैं। अभाविप की प्रदेश कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य पुरषोत्तम झिंझोरे ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ज्ञान, शील और एकता के मूल सिद्धांत पर काम करती है। उन्होंने विद्यार्थी परिषद के कार्यों को ईश्वरी कार्य बताया। कहा की समाज में कुछ गलत होगा तो विद्यार्थी परिषद के लोग उसके खिलाफ मजबूती से खड़े होंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को पॉजिटिव सोच से काम करने की नसीहत दी। परिषद की सैद्धातिक भूमिका के बारे चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद की सैद्धातिक भूमिका ही विद्यार्थी परिषद रीढ़ की हड्डी है। जिससे हमारे कार्यकर्ता हर क्षेत्र में अपना प्रतिनिधित्व कर रहे है।
अभ्यास वर्ग के विशिष्ट अतिथि व अभाविप के पूर्व कार्यकर्ता गिरिराज माहेश्वरी ने कहा कि लगातार 70 वर्षों से छात्र, समाज और राष्ट्रहित को अग्रणी मानकर काम करने वाला छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को आज भी विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने का गौरव प्राप्त है। स्वामी विवेकानंद की प्रेरणा एवं ज्ञान शील एकता के साथ कदमताल करते हुए यह संगठन इन 7 दशकों में कई आयामों के लक्ष्य को छू रहा है। कार्यक्रम का संचालन सह नगर मंत्री शुभम बोरसे ने किया। आभार नगर अध्यक्ष उत्तम राजपूत ने व्यक्त किया। इस दौरान पूर्व कार्यकर्ता गिरिराज माहेश्वरी, नगर महामंत्री मौसम जोशी, अभिषेक राजपूत, ऋषि सोनी, चेतन राव, बृजेश मीणा, निखिल कैथवास, विकास राजपूत, धीरज उमरिया, मुरली जाट, दिग्विजय सुरमा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
---