ग्राम सालाखेड़ी से कांकड़दा मार्ग की हालत खराब
हंडिया। नवदुनिया न्यूज तहसील क्षेत्र के ग्राम सालाखेड़ी से कांकड़दा पहुंच मार्ग हालत खराब हो रही है, कि लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीण महेश पटेल, गौरी शंकर राय लखन लाल शर्मा ने बताया कि हमारे ग्राम कांकड़दा से सालाखेड़ी पहुंच मार्ग 5 किलोमीटर का रास्ता है। लेकिन बड़े - बड़े पत्थर होने के कारण वाहन चलाने में परेशानी का सामना
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Wed, 05 May 2021 06:58:20 PM (IST)
Updated Date: Wed, 05 May 2021 06:58:20 PM (IST)

हंडिया। नवदुनिया न्यूज
तहसील क्षेत्र के ग्राम सालाखेड़ी से कांकड़दा पहुंच मार्ग हालत खराब हो रही है, कि लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीण महेश पटेल, गौरी शंकर राय लखन लाल शर्मा ने बताया कि हमारे ग्राम कांकड़दा से सालाखेड़ी पहुंच मार्ग 5 किलोमीटर का रास्ता है। लेकिन बड़े - बड़े पत्थर होने के कारण वाहन चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के बारे में कई बार हमने ग्राम पंचायत के सरपंच को भी अवगत कराया गया, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। चुनाव के समय में यहां पर आने वाले जनप्रतिनिधियों से भी सड़क बनाने की मांग की गई। लेकिन आश्वासन ही मिलता रहा। विधानसभा चुनाव के 2 साल से अधिक का समय हो गया। लेकिन हमारे ग्राम की सड़क की ओर ध्यान नहीं दिया जाता है। पत्थर निकल जाने के कारण यह स्थिति बनी है कि जननी एक्सप्रेस वाहन चालक भी गांव में नहीं पहुंचता है। हम ही लोगों को बेल गाड़ी, ट्रैक्टर ट्राली में मरीज को लेकर जाना पड़ता है। इस मार्ग से ग्राम कांकड़दा ग्राम पंचायत के रामपुरा, जामुनवाली, बांसवाडा गांव भी लगे हैं। एक गांव में करीब 1200 से अधिक मतदाता है। इस संबंध में ग्राम के सरपंच रेखा राकेश भूसारे ने बताया कि यह सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग में आने के कारण ग्राम पंचायत इसका निर्माण कार्य नहीं कर सकती है।
------------------------