हरदा। नवदुनिया प्रतिनिधि
रक्षाबंधन पर कहीं जाने के लिए यदि आपने अभी रिजर्वेशन नहीं कराया है तो आपकी यात्रा का मजा किरकिरा हो सकता है। क्योंकि रक्षाबंधन के लिए शहर से जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में अभी से रिजर्वेशन फुल हो चुका है। कई ट्रेनों में अभी से लंबी वेटिंग है। त्योहारों के चलते लोगों ने पहले से ही रिजर्वेशन करवा लिए हैं। ऐसे में कई ट्रेनें ऐसी हैं जिनमें रक्षाबंधन पर लंबी वेटिंग नजर आ रही है। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर रिजर्वेशन के लिए यात्रियों की भीड़ भी उमड़ रही है। रेलवे स्टेशन के कम्प्यूटर आरक्षण केंद्र पर तत्काल के लिए हर दिन लोगों की भीड़ उमड़ रही है।ऐसे में कई लोगों को रिजर्वेशन के लिए दो से तीन दिन तक चक्कर लगाना पड़ रहे हैं। इसके बाद कहीं जाकर उनका रिजर्वेशन हो पा रहा है। कई बार तो पहले नंबर पाने के लिए यात्रियों में विवाद की स्थिति भी बन जाती है। चाणक्यपुरी निवासी सुनील दवे ने बताया कि उन्हें कानपुर जाना है, लेकिन रिजर्वेशन मिलने में परेशानी हो रही है। इटारसी - भोपाल से जिस ट्रेन में रिजर्वेशन मिल रहा है उसमें जाने के लिए टाइम एडजस्ट नहीं हो रहा है और जिस ट्रेन में जाना था, उसमें अभी से वेटिंग चल रही है। रक्षाबंधन पर ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को इस बार परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योकि रक्षाबंधन के एक दिन पहले ही अधिकांश ट्रेनों में नो - रूम की स्थिति निर्मित हो गई है। रक्षाबंधन के त्योहार के पहले ही ट्रेनों से आने जाने वालों ने अपनी सीटें बुक करा ली है।