हरदा। नवदुनिया प्रतिनिधि
पानी लेकर ट्रेन चढ़ने के दौरान यात्री का पैर फिसल गया और वह असंतुलित होकर ट्रेन की चपेट में आ गया। हालांकि घटना में युवक घायल हुआ। जानकरी के अनुसार बुधवार सुबह 11ः12 बजे युवक कामायनी एक्सप्रेस से गिर गया। जिसे तत्काल जीआरपी चौकी प्रभारी ओपी गढ़वाल ने निकलवाया। घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जीआरपीएफ चौकी ओपी गढ़वाल ने बताया वाराणसी से मुंबई जा रही कामायनी एक्सप्रेस 01072 में संतोष पिता सोमलाल उम्र 50 वर्ष निवासी मुंबई, जो मुंबई अपने घर जा रहे थे। हरदा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी खड़ी होने के दौरान पानी लेने उतरा तभी ट्रेन चलने लगी तो जल्दबाजी में युवक ट्रेन में चढ़ने लगा। जिससे वह अपना संतुलन खो बैठा और ट्रेन के नीचे गिर गया। बोगी के बाजू में ही चेकिंग कर रहे जीआरपी चौकी प्रभारी ओपी गढ़वाल ने तत्काल लोगों से बोलकर चेन पुलिंग करवाई और युवक को हाथ पकड़कर जीआरपी के जवान चन्द्रशेखर व लोगों की मदत से करीब 20 मिनिट की मशक्कत के बाद बाहर निकाला। उसके बाद उसे हाथों में उठाकर रेलवे स्टेशन से बाहर तक लाए और ऑटो से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। समय पर स्ट्रेक्चर नहीं मिलने के कारण घायल युवक को हाथों में उठाकर लोग पटरी पार करने को मजबूर थे। जीआरपी चौकी प्रभारी ओपी गढ़वाल का कहना है कि मैं उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कामायनी एक्सप्रेस की चेकिंग कर रहा था। इसी दौरान बोगी में से एक युवक पानी लेने नीचे उतरा था। तभी ट्रेन चल दी और युवक जल्दबाजी में चढ़ रहा था। इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गया। मेरे द्वारा तत्काल चेन पुलिंग करवाई गई और लोगों की मदद से उस युवक को बाहर निकलवाया और जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं युवक की चाची रामप्यारी दीक्षित ने बताया कि वे भदोही से अपने घर मुंबई कामायनी एक्सप्रेस से जा रही थी।