Harda News: CISF जवान की पत्नी ने ट्रेन के सामने आकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस
महिला के जान देने के पीछे के कारणों का पता नहीं चला है। जानकारी के अनुसार पवन चौरे पश्चिम बंगाल में होने वाले लोकसभा चुनाव में ड्यूटी पर तैनात है।
By Paras Pandey
Edited By: Paras Pandey
Publish Date: Mon, 15 Apr 2024 07:32:04 PM (IST)
Updated Date: Mon, 15 Apr 2024 07:43:50 PM (IST)
शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचायाHighLights
- टिमरनी रेलवे स्टेशन के पास की घटना
- बंगाल चुनाव ड्यूटी पर तैनात है पति
नईदुनिया प्रतिनिधि, हरदा। टिमरनी की कुशवाहा कालोनी निवासी सीआईएसएफ में पदस्थ 31 वर्षीय पवन चौरे की पत्नी ने रविवार सुबह ट्रेन के सामने आकर जान दे दी। यह घटना टिमरनी रेलवे स्टेशन के पास हुई। ट्रेन के चालक की सूचना पर जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
इसके बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया। महिला के जान देने के पीछे के कारणों का पता नहीं चला है। जानकारी के अनुसार पवन चौरे पश्चिम बंगाल में होने वाले लोकसभा चुनाव में ड्यूटी पर तैनात है। रविवार तड़के करीब पांच बजे उसकी पत्नी 27 वर्षीय भावना चौरे ट्रेन क्रमांक 09049 समर एक्सप्रेस के सामने आकर आत्महत्या कर ली। कालोनी के रहवासियों के अनुसार भावना की शादी करीब एक साल पहले पवन के साथ हुई थी।
![naidunia_image]()
वह उसकी सास और ननद के साथ टिमरनी रहती है। जबकि उसका मायका नरसिंहपुर जिले में हैं। पुलिस ने बताया कहा कि मृतका के पास सुसाइड नोट नहीं मिला है। उसके मोबाइल की काल डिटेल की जानकारी प्राप्त की जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कुछ नहीं बोले स्वजन
घटना के बाद पुलिस ने मृतका के स्वजनों से भी चर्चा करने का प्रयास किया, लेकिन स्वजन अभी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है। घटना के पीछे क्या कारण है यह स्वजन खुद भी समझ नहीं पा रहे हैं। इसके अलावा मायके पक्ष से भी पुलिस जानकारी प्राप्त करने में जुटी है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।