Harda News: हरदा/टिमरनी, नवदुनिया प्रतिनिधि। जिले के टिमरनी कस्बे में एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया। लोको पायलट की ड्यूटी खत्म हुई तो वे मालगाड़ी को रेलवे फाटक पर खड़ी कर चले गए। इसके चलते मालगाड़ी करीब 17 घंटे वहीं पर खड़ी रही। इस दौरान रेलवे फाटक बंद होने से इलाके में यातायात व्यवस्था चरमरा गई। स्कूली बच्चों से लेकर वाहन चालकों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। पूरे समय फाटक के पास जाम लगा रहा।
रेलवे फाटक पर खड़ी रही मालगाड़ी
दूसरे दिन शनिवार दोपहर को इटारसी से लोको पायलट और महिला गार्ड वहां पर पहुंचे, तब वे मालगाड़ी को आगे लेकर गए। जानकारी के अनुसार टिमरनी रेलवे स्टेशन के पास ही रेलवे फाटक पर शुक्रवार रात 10 बजे से शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे तक मालगाड़ी खड़ी रही।
लोको पायलट की ड्यूटी खत्म हो गई थी
बताया जाता है कि यहां लोको पायलट व गार्ड की ड्यूटी खत्म हो गई थी। इसके चलते वे मालगाड़ी को वहीं पर खड़ी कर चले गए। इस कारण शुक्रवार रात 10 से शनिवार की दोपहर तीन बजे तक फाटक बंद रहा। बता दें, करताना क्षेत्र के करीब 40 गांवों के लोग इसी रेलवे फाटक से टिमरनी, हरदा सहित अन्य क्षेत्रों में आना-जाना करते हैं।
इनका कहना है
ड्राइवर (लोको पायलट) के 11 घंटे की ड्यूटी पूर्ण होने पर वे मालगाड़ी छोड़कर घर चले गए। दूसरे ड्राइवर की व्यवस्था की गई। गार्ड और ड्राइवर के आने के बाद मालगाड़ी को रवाना कर दिया गया।
-मिथुन सरोदे, रेलवे स्टेशन मास्टर, टिमरनी
Posted By: Kushagra Valuskar
- Font Size
- Close
- # harda news
- # loco pilot
- # goods train
- # railway crossing
- # harda news today
- # लोको पायलट
- # हरदा न्यूज
- # रेलवे फाटक
- # naidunia