प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना समारोह में लोगों ने फसल बीमा की खामियां गिनाईं
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के शुभारंभ अवसर पर आयोजित एक समारोह में लोगों ने फसल बीमा योजना की खामियां गिनाईं।
By
Edited By:
Publish Date: Wed, 20 May 2015 01:42:28 PM (IST)
Updated Date: Wed, 20 May 2015 01:42:28 PM (IST)
लोमेश कुमार गौर
हरदा। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के शुभारंभ अवसर पर आयोजित एक समारोह में लोगों ने फसल बीमा योजना की खामियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि फसल बीमा व्यक्तिगत होना चाहिए।
बीमा योजनाओं के शुभारंभ समारोह में पीडब्ल्यूडी मंत्री सरताज सिंह ने योजनाओं के लाभों के बारे में बताया और पूर्व की यूपीए सरकार की नीतियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से चिंतामुक्त परिवार होगा। इसका प्रीमियम ऑनलाइन बैंक से ही जमा होगा। मंत्री ने हितग्राहियों को बीमा कराने पर प्रमाण पत्र भी वितरित किए।