खिरकिया। नवदुनिया न्यूज
कलेक्टर ऋषि गर्ग ने शुक्रवार शाम को खिरकिया विकासखंड के ग्राम चौकड़ी का दौरा किया। उन्होंने माडल स्कूल परिसर में बैठकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। साथ ही उपस्थित नायब तहसीलदार को निर्देश दिए स्कूल परिसर के आसपास का अतिक्रमण हटाए। इस दौरान एक ग्रामीण सुरेश ने आवेदन देकर बताया कि उसके पुत्र दिनेश का निधन अज्ञात वाहन दुर्घटना में हो गया था, जिस पर कलेक्टर गर्ग ने सोलेशियम फंड योजना के तहत सुरेश को राहत राशि का भुगतान कराने के निर्देश दिए। गांव का विद्युत ट्रांसफार्मर जलने की समस्या पर कलेक्टर गर्ग ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को ट्रांसफार्मर बदलवाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने गांव में पेयजल समस्या के बारे में कलेक्टर गर्ग को बताया। इस पर उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि कोई प्राइवेट ट्यूबवेल अधिग्रहण कर गांव में पेयजल की व्यवस्था करें। कलेक्टर ऋषि गर्ग को ग्रामीणों ने आवेदन देकर बताया कि वे जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन चाहते हैं, जिस पर उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को शेष रहे सभी ग्रामीणों को नल कनेक्शन दिलाने के निर्देश दिए।इस दौरान एसडीएम महेश कुमार बमन्हा, नायब तहसीलदार रश्मि धुर्वे, जनपद पंचायत सीइओ स्वातीसिंह बघेल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
ठेकेदार को कलेक्टर ने ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश
खिरकिया। शुक्रवार को खिरकिया ब्लॉक के ग्राम पाहनपाट में ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि गांव के 50 फीसद घरों में नल जल योजना का पानी नहीं पहुंच रहा है। सरपंच ने भी पेयजल योजना की गुणवत्ता की शिकायत की। जिस पर कलेक्टर गर्ग ने पेयजल योजना संबंधी कार्यों की विस्तृत जांच कर संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने एवं राशि वसूलने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिए। ग्रामीण यशवंत राजपूत ने कलेक्टर गर्ग को बताया उसका बेटा 5 साल का हो गया है, लेकिन जन्म प्रमाण पत्र अभी तक नहीं बना। जिस पर उन्होंने विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके विश्वकर्मा को आज ही जन्म प्रमाण पत्र तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने शुक्रवार को ग्राम धनवाड़ा में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए निर्देश दिए।