विधायक कमल पटेल के बेटे सुदीप पर 10 हजार का इनाम, ये है मामला
पुलिस ने आरोपित सुदीप की गिरफ्तारी के लिए कई जगह दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला।
By Rahul Vavikar
Edited By: Rahul Vavikar
Publish Date: Tue, 30 Apr 2019 07:50:11 PM (IST)
Updated Date: Wed, 01 May 2019 07:18:39 AM (IST)

हरदा (ब्यूरो)। हरदा विधायक व पूर्व मंत्री कमल पटेल के फरार बेटे सुदीप पटेल की गिरफ्तारी पर एसपी ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता सुखराम बामने ने एक दिन पहले एफआईआर दर्ज कराई थी कि फेसबुक पर पोस्ट डालने को लेकर सुदीप पटेल ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। जिस पर पुलिस ने सुदीप पर केस दर्ज किया था। एसपी भगवतसिंह बिरदे के मुताबिक जांच में पाया गया कि देवास जिले के नेमावर थाने के ग्राम लोरास निवासी राजेश जाट का मोबाइल उपयोग किया गया था। आरोपित सुदीप की गिरफ्तारी के लिए कई जगह दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला। इसलिए उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।
मेरी मौत के जिम्मेदार कमल पटेल व सुदीप पटेल होंगे - बामने
इधर, इस मामले के फरियादी कांग्रेस नेता सुखराम बामने ने प्रेस वार्ता में आरोप लगाया कि पुलिस विधायक कमल पटेल के बेटे सुदीप को संरक्षण दे रही है। सुदीप की गैंग है। यदि मेरी किसी भी प्रकार से हत्या होती है तो उसके जिम्मेदार कमल पटेल और सुदीप पटेल और कमल पटेल होंगे। बामने ने बताया कि सुदीप के खिलाफ पहले ही 14 प्रकरण चल रहे हैं। वह शुरू से ही अपराधी प्रवृत्ति का है और पुलिस भी उसी का सहयोग कर रही है। मेरी रिपोर्ट दर्ज करने में थाना प्रभारी ने बहुत आनाकानी की थी। प्रभारी मंत्री के फोन के बाद मामला दर्ज किया गया। बामने के साथ अनुसूचित जाति वर्ग के विभिन्न संगठन भी आ गए हैं। इन संगठनों के पदाधिकारियों ने भी प्रेस वार्ता में विधायक व उनके बेटे की निंदा की।