Sana Khan Murder Case: भाजपा नेत्री सना खान का दफनाया शव खोदकर निकाला, हरदा पहुंची नागपुर पुलिस
Sana Khan Murder Case: सना खान की हत्या के मामले में सैंपल फेल होने पर दोबारा लेने पहुंची नागपुर पुलिस। ...और पढ़ें
By Hemant Kumar UpadhyayEdited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Thu, 24 Aug 2023 10:02:51 PM (IST)Updated Date: Thu, 24 Aug 2023 10:51:40 PM (IST)
सना खान का फाइल चित्र, हरदा में नागपुर पुलिस।HighLights
- सना खान का मुक्तिधाम में दफनाया गया शव निकाला गया।
- डीएनए के लिए शव का दोबारा सैंपल लिया गया।
- सना के भाई मोहसिन ने शव सना का होने से इंकार कर दिया।
Sana Khan Murder Case: हरदा (नवदुनिया प्रतिनिधि)। भाजपा नेत्री सना खान की हत्या के मामले को लेकर फिर नागपुर पुलिस गुरुवार को हरदा पहुंची। यहां पर डीएनए के लिए दोबारा सैंपल लिया गया। फारेंसिक टीम द्वारा पुलिस को दोबारा सैंपल लेने के लिए हरदा भेजा गया था। इसके लिए मुक्तिधाम में दफनाया गया शव निकाला गया।
सैंपल लेने के बाद फिर शव दफना दिया गया। नागपुर पुलिस के पीएसआइ नरेंद्र सनके ने बताया कि 9 अगस्त को हरदा जिले के सिराली थाना क्षेत्र के ग्राम महेंद्रगांव में किसान के खेत में महिला का शव मिला था।
इसके बाद 16 अगस्त काे सना खान का भाई मोहसिन एवं नागपुर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची थी। जहां पर सना के भाई मोहसिन ने शव सना का होने से इंकार कर दिया। इसके बाद नागपुर पुलिस ने शव का डीएनए के लिए सैंपल लिया था, लेकिन सैंपल फैल होने के कारण दोबारा पुलिस सैंपल लेने पहुंची।
गौरतलब है कि सना खान की हत्या का आरोप जबलपुर के अमित पर है। उस पर डंडों से हमला कर हत्या करने का आरोप है। पिछले दिनों महिला के शव को देखने सना का भाई मोहसिन आया था। जिसने यह उसकी बहन का शव नहीं होने की बात कही थी। इसके बाद शव का डीएनए सैंपल लिया था।