
नवदुनिया प्रतिनिधि, हरदा। हरदा रेलवे स्टेशन स्थित डबल फाटक के पास रविवार सुबह करीब 7:30 बजे एक ओएचई टावर वैगन पटरी से उतर गई। इस कारण मुंबई से इटारसी की ओर जाने वाली कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया। इस हादसे के बाद डाउन ट्रैक पर कई ट्रेनों को हरदा स्टेशन से कुछ दूर पहले रोक दिया गया।
हादसे के तुरंत बाद रेलवे ने सुधार कार्य शुरू कर दिया। टावर वैगन को वापस पटरी पर लाने के लिए रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों सहित करीब सौ कर्मचारी कार्य में जुटे रहे। इस बीच डाउन की तरफ से आने वाली ट्रेनों को अप ट्रैक से निकाला जा रहा है। इस कारण अप पर चलने वाली ट्रेन भी प्रभावित हो रही है।
हादसा कैसे हुआ इस बारे में रेलवे के अधिकारी अभी बोलने से बचते रहे। डाउन ट्रैक पर टावर वैगन बैटरी से उतरने के कारण मुंबई-हावड़ा मेल, जनता एक्सप्रेस, कुशीनगर एक्सप्रेस सहित इटारसी की ओर जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हो गई। घटना के करीब साढ़े 6 घंटे बाद वैगन के पहियों को पटरी पर चढ़ाया गया।
डाउन ट्रैक पर टावर वैगन पटरी से उतरने से रेल यातायात प्रभावित हुआ। घटना के बाद मुंबई-हावड़ा मेल, जनता एक्सप्रेस, कुशीनगर एक्सप्रेस सहित इटारसी की ओर जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। रेलवे टीम 6 घंटे तक ट्रैक सुधार कार्य किया। मुंबई से इटारसी और दिल्ली की ओर जाने वाली 50 से अधिक ट्रेनें हरदा से पहले ही अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दी गईं थीं। जिन्हें अब अप ट्रैक से निकाला जा रहा है।
घटना स्थल पर पहुंचे एडीआरएम योगेंद्र बघेल ने बताया कि ओएचई निरीक्षण यान के पटरी से उतरने को लेकर जांच कमेटी गठित कर दी गई है। जिसमें जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।