Hoshangabad News : सीएमओ ने सफाई कर्मियों का जांचा रजिस्टर, फिर शुरू कराया सफाई अभियान
शुक्रवार सुबह शहर में सतरस्ता से मुख्य बाजार तक सफाई का काम शुरू हुआ।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Fri, 06 Nov 2020 10:12:34 AM (IST)
Updated Date: Fri, 06 Nov 2020 10:12:34 AM (IST)

होशंगाबाद, नवदुनिया प्रतिनिधि! स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए नगर पालिका का अमला प्रयास कर रहा है। अभी तो आलम यह है कि शहर के कई इलाकों में कचरा उठ नहीं पा रहा है। लोगों द्वारा नपा अधिकारियों को कचरा नहीं उठाए जाने की शिकायतें की जा रही हैं। व्यवस्था को सुधारने के लिए सीएमओ माधुरी शर्मा ने अब नई व्यवस्था बनाई है। अब पहले यह देखा जाएगा कि किन-किन सफाई कर्मी की ड्यूटी है और कहां-कहां सफाई की गई है। स्वच्छता निरीक्षक इसका निरीक्षण करेंगे। इसकी दैनिक समीक्षा भी की जाएगी।
शुक्रवार सुबह सीएमओ ने सबसे पहले ड्यूटी रजिस्टर देखा और उसके बाद सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। सतरस्ता से मुख्य बाजार क्षेत्र में सफाई की जा रही है। इस दौरान दुकानों के सामने जमा कचरे को एकत्र कर कचरा वाहन में डाला जा रहा है। जिन लोगों के घरों के सामने का कचरा जमा हुआ है, उन्हें समझाइश दी जा रही है। लोगों का कहना है कि रोजाना कचरा वाहन नहीं आ पा रहा है, जिसके कारण कचरा जमा हो जाता है। सीएमओ ने लोगों को आश्वासन दिया है कि कचरा वाहन रोज पहुंचे, इसके लिए व्यवस्था बनाई जा रही है। सतरस्ता पर रोड किनारे दुकान लगने वाले लागों को भी समझाइश देकर व्यवस्थित बैठने की हिदायत दी गई है।
सीएमओ का कहना है कि शहर के 33 वार्डों में साफ-सफाई हो, इसके लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। उसकी तहत ही सफाई कार्य लगातार किया जा रहा है। हमारी प्राथमिकता है कि मुख्य बाजार क्षेत्र के साथ ही रहवासी इलाकों में सफाई कार्य लगातार चले। नपा में 375 सफाईकर्मी हैं, जिनकी अलग-अलग ड्यूटी लगाई गई है।