नईदुनिया प्रतिनिधि, नर्मदापुरम। सांडिया रोड स्थित एसबीआइ एटीएम में हुई धोखाधड़ी के मामले में पिपरिया पुलिस ने गुरुवार को चार शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। मूल रूप से बिहार के गया निवासी चारो युवक एटीएम में ग्लू लगाकर कार्ड फंसा देते थे और नकली हेल्पलाइन नंबर के जरिए ग्राहक से पिन पूछकर धोखाधड़ी को अंजाम देते थे। घटना की शुरुआत तब हुई जब शहर के मीडियाकर्मी संदीप चौरसिया पैसे निकालने एटीएम पहुंचे। वहां मशीन में उनका कार्ड फंस गया।
मशीन पर चिपके एक पर्चे में लिखा हेल्पलाइन नंबर (7463872480) देखकर उन्होंने उस पर काल किया। फोन पर मौजूद व्यक्ति ने उन्हें समस्या सुलझाने के बहाने तीन बार पिन डालने को कहा। इसी दौरान दो युवक एटीएम में दाखिल हुए और पासवर्ड देख लिया। इसके बाद वे चौरसिया को चाबी लाने के बहाने बाहर भेजकर कार्ड लेकर फरार हो गए। कुछ देर बाद पीड़ित के खाते से ₹25,000 की निकासी और ₹420 की खरीदारी एसएसमार्ट से होने का एसएमएस मिला, जिससे उन्हें धोखाधड़ी का अहसास हुआ।
उन्होंने तुरंत मंगलवारा थाने में शिकायत दर्ज कराई। सहायक निरीक्षक एसएस धुर्वे की टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपितों को नर्मदापुरम से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों अविनाश सिंह, सूरज कुमार, धर्मेंद्र कुमार और राजेश कुमार (सभी निवासी गया, बिहार) ने बताया कि वे एटीएम मशीन के कार्ड स्लॉट में ग्लू भर देते और एक फर्जी हेल्पलाइन नंबर लिखे पर्चे को वहां चिपका देते।
जब कोई ग्राहक फंसा हुआ महसूस करता, तो वो दिए गए नंबर पर कॉल करता। फोन पर मौजूद उनका साथी ग्राहक को पिन डालने को कहता और पास में खड़े गिरोह के सदस्य पासवर्ड देख लेते। फिर किसी बहाने ग्राहक को बाहर भेजकर कार्ड बदल लेते और पैसे निकाल लेते।
आरोपितों के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गए थे। शोभापुर में भी एटीएम से पैसे निकालने पर इनकी गाड़ी भी सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। सोहागपुर के एसएसमार्ट में खरीदी करने से इनके रूट का पता चल गया। बाद में पुलिस ने अपने नेटवर्क से इन्हें ट्रेस कर लिया। - गिरीश त्रिपाठी, थाना प्रभारी