माखननगर। क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन बेधड़क चल रहा है। कीरपुरा, जावली, तवा नदी, चपलासर, मनवाड़ा, आमखेड़ी में हो रहे रेत के अवैध कारोबर को रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रेत के इस अवैध कारोबार को लेकर शिकायत की जाती है तो दूसरे विभाग का कहकर पल्ला झाड़ लिया जाता है। शनिवार को करीब 50 से अधिक लोगों ने थाने पहुंचकर शिकायत की। लोगों का कहना था कि दबंगों द्वारा की गई मारपीट की शिकायत गई है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। लोगों ने पुलिस कर्मियों पर भी अभद्रता करने क आरोप लगाया है। पुलिस थाने में एएसआई को ज्ञापन दिया गया है। चपलासर निवासी सुनीता अहिरवार ने पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए कहा कि 11 दिसंबर को ट्रक क्रमांक एमएच18 एसी 8286 चोरी की रेत लेकर जा रहा था उसने बछड़े पर ट्रक चढ़ा दिया एवं बाउंड्रीवॉल को टक्कर मार दी। ट्रक के चालक से जब नुकसान को लेकर बात की तो उसने कहा कि जो करते बने कर लो। ट्रक चालक ने अन्य लोगों को मौके पर बुला लिया, जिसके बाद सभी ने गाली गलौज की। इसी तरह परिवार के अन्य सदस्यों से भी मारपीट की गई। बीच बचाव करने आए लोगों को भी पीटा गया। मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन कार्रवाई करने की बजाए परिवार के सदस्यों से अभद्रता की। ग्रामीणों ने घटना को लेकर कार्रवाई करने की मांग की है। एसपी के नाम पर ज्ञापन दिया गया है। लोगों का कहना है कि आए दिन इस तरह की घटनाएं की जाती है। पुलिस ने बताया कि पुलिस ने बताया ट्रक चालक वसीम खान की रिपोर्ट पर राकेश, बृजेश, हरिनारायण और दुर्गेश पर अड़ीबाजी का मामला दर्ज किया गया है।