नईदुनिया प्रतिनिधि, नर्मदापुरम। स्वतंत्रता दिवस पर प्रभारी मंत्री राकेश सिंह बच्चों के साथ मिड डे मील करने पहुंचे थे। वहां भोजन परोसने के लिए आईं गंदी थालियों को देखकर वह भड़क गए। अधिकारियों ने आनन-फानन में दूसरी थालियां मंगवाईं। मंत्री सिंह ने बच्चों को तो भोजन परोसकर खिलाया, लेकिन खुद पचमढ़ी में दूसरा कार्यक्रम बताकर जल्दी निकल गए।
दरअसल, 15 अगस्त को शहर की एसपीएम माध्यमिक शाला में बच्चों के लिए विशेष मिड डे मील कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के तौर पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह पहुंचे थे। उनके साथ विधायक डॉ. सीता सरन शर्मा, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, कलेक्टर सोनिया मीना, एसपी डॉ. गुरकरन सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी थे।
यहां पहुंचते ही मंत्री की नजर बच्चों को दी गईं भोजन की थालियों पर पड़ी। वहां मेज पर रखी गई थालियां बहुत गंदी थीं। इस अव्यवस्था को देख प्रभारी मंत्री नाराज हो गए। उन्होंने अधिकारियों को डांटा और तुरंत उन्हें बदलवाने को कहा। थाली बदलने के बाद कार्यक्रम आगे बढ़ा।
मंत्री भी मामले से बचने के लिए पचमढ़ी में आयोजित कार्यक्रम का बहाना बनाकर बच्चों के साथ बिना भोजन किए ही विशेष बच्चों के लिए संसाधन केंद्र का उद्घाटन और पौधा रोपण कर रवाना हो गए। प्रभारी मंत्री ने अपने और प्रशासन के बचाव में तत्काल सुधार तो करवा दिया, लेकिन प्रशासन की लापरवाही से एक अच्छे कार्यक्रम की साख गंदे बर्तनों के कारण खराब हो गई।