Narmadapuram News: कालेज छात्रा ने मालगाड़ी के आगे कूदकर की खुदकुशी, हादसे के बाद शव के ऊपर से गुजरी ट्रेन
पिपरिया स्टेशन पर प्लेटफार्म एक के नजदीक हुई घटना। बनखेड़ी के समीप ग्राम गुना वाडी की रहने वाली थी छात्रा।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Fri, 05 May 2023 01:09:54 PM (IST)
Updated Date: Fri, 05 May 2023 01:09:54 PM (IST)

पिपरिया स्टेशन पर प्लेटफार्म एक के नजदीक हुई घटना।
नर्मदापुरम, नवदुनिया न्यूज। पिपरिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर जबलपुर छोर की तरफ गुरुवार के समय एक 17 वर्षीय कालेज छात्रा द्वारा ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली। घटना के समय प्लेटफार्म नंबर एक पर एक मालगाड़ी तेजी से जा रही थी। अचानक छात्रा ने छलांग लगा दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया।
घटना के बाद मौके पर जीआरपी का अमला पहुंचा। इसी दौरान एक अन्य ट्रेन का सिग्नल हो गया। ऐसे में शव को ट्रैक से हटाए बगैर ट्रेन को वहां से निकाला गया, जिसके लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति भी जताई। जीआरपी के जवानों ने शव को बरामद कर सरकारी अस्पताल पहुंचाया। मृतक छात्रा बनखेड़ी के समीप ग्राम गुना वाडी की रहने वाली थी। उसके पास से घटनास्थल पर एक रजिस्टर बरामद किया गया है। छात्रा अपनी बहन के साथ ग्राम हथावास में रहकर कालेज की पढ़ाई कर रही थी। पोस्टमार्टम के बाद छात्रा का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। छात्रा ने खुदकुशी क्यों की, जांच के बाद ही कारण सामने आ सकेगा। अभी पुलिस मामले को लेकर स्वजनों के बयान दर्ज करा रही है।