
नर्मदापुरम (नवदुनिया प्रतिनिधि)। नर्मदा का प्रदूषण मुक्त रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। नगर पालिका का अमला लगातार अभियान भी चला रहा है, लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो सहयोग नहीं कर रहे हैं। नर्मदा जल में ही वाहनों को धोया जा रहा है। हर्बल पार्क, खर्राघाट पर वाहनों की सर्विसिंग भी की जा रही है। नगर पालिका के पूर्व अध्यख अखिलेश खंडेलवाल ने नर्मदा में वाहन धोने वाले लोगों पर कर्रवाई करने की मांग जिला प्रशासन से की है। उन्होंने इस संबंध में एक पत्र कलेक्टर को प्रेषित किया है। नपा अध्यक्ष ने पत्र में लिखा है कि नर्मदा तट के ग्वालज्ञाट और अन्य घटों पर बाइक लाकर धोई जा रही है। यह गलत कृत्य है। इससे गंदगी नर्मदा में ज रही है। इस पर रोक लगवाने के लिए और ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की जाए। खंडेलवाल का यह पत्र इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है।
लोगों ने जताई नाराजगी
मां नर्मदा के प्रति लोगों में गहरी आस्था है। पवित्र जल में गाड़ी धोने का फोटो सामने आने के बाद लोगों ने नाराजगी जताई है। लोगों ने प्रतिक्रिया दी है कि प्रशासन को ठोस कार्रवाई करना चाहिए, ताकि कार्रवाई से सबक लेकर कोई दूसरा इस तरह की गलती ना करे।
स्वयं सेवी संगठन चला रहे अभियान
नर्मदा जल को प्रदषूण मुक्त रखने के लिए शहर की स्वयं सेवी संस्थाएं अभियान चला रही है। जय हो समिति, मां रेवा सेवा समिति सहित अन्य संगठन है सप्ताह में एक दिन साफ सफाई कर रहे हैं। साथ ही नर्मदा किसाने पौधों का रोपण भी कर रहे हैं। शहर के हर्बल पार्क घाट और खर्राघाट पर भी रोजना वाहन पहुंच रहे हैं। इन वाहनों को घाट तक पहुंचने से रोकने के लिए कार्रवाई की मांग लोगों ने की है।
नर्मदा घाटों व जल को प्रदूषण मुक्त रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है। लोगों को जागरूक होना चाहिए। लोग वाहनों को ना धोएं व गंदगी न करें इस संबंध में अभियान चलाया जाएगा व समझाइश भी दी जाएगी।
- शैलेंद्र बडोनिया, तहसीलदार, नर्मदापुरम