फाइल 2 पेज 13 की सेकेंड लीड
- फौजदार पेट्रोलपंप के सामने स्थित कॉलोनी में हुई घटना
फोटो-03होश02
कैप्शन। वह मकान जहां छात्र ने लगाई फांसी।
होशंगाबाद। शहर के एक निजी स्कूल में कक्षा नवमीं में पढ़ने वाले छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र का शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। सुबह जब काफी देर तक घर में हलचल नहीं हुई तब पड़ोसियों ने आवाज दी, लेकिन उसके बाद भी छात्र ने दरवाजा नहीं खोला तो पड़ोसियों ने खिड़की से अंदर देखा तो शव लटका हुआ था। पड़ोसियों ने देहात थाने में घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे देहात थाने के अमले ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खोला जिसके बाद अंदर दाखिल हुए। कमरे से पुलिस को छात्र का आधार कार्ड मिला है। बताया जा रहा है कि छात्र अपने पिता के साथ पिछले चार माह से रह रहा था उसके पिता पंडिताई का काम करते हैं। सुबह से उनका भी कुछ पता नहीं चल सका हैं । पुलिस को कमरे से कुछ मोबाइल नंबर मिले हैं जिनके आधार पर उसके परिजनों तक पहुंच सकी। छात्र के पिता की भी पुलिस खोज कर रही है।
चार माह पहले ही आया था छात्र मकान में रहने
देहात थाना प्रभारी आशीष सिंह पवार ने बताया कि रसूलिया स्थित सम्राट स्कूल में कक्षा नवमीं में पढ़ने वाले छात्र राहुल पिता बब्लू बजा (14) ने कमरे में फांसी लगाई है। सुबह करीब सात बजे पड़ोसियों से घटना की सूचना मिली थी। टीआई के मुताबिक छात्र ने फांसी क्यों लगाई है इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है। छात्र के पिता बब्लू बजा को ढूंढने के लिए पुलिस की टीम लगी है।
परिजनों को दी सूचना
पुलिस के मुताबिक छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है उसके जीजाजी बैंगलुरू में है जबकि एक परिजन ग्वालियर में है। छानबीन के दौरान सामने आया है कि छात्र चार माह पहले ही फौजदार कॉलोनी में किराए के मकान में रहने आया था। छात्र ने आत्महत्या क्यों की फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है। पुलिस फिलहाल पढ़ाई का तनाव या परिवारिक कलह को घटना के पीछे का मानकर चल रही है। पुलिस स्कूल प्रबंधन से भी संपर्क कर रही है।
इनका कहना है
छात्र ने फांसी क्यों लगाई फिलहाल इस संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं है। छात्र के पिता के बारे में कोई जानकारी नहीं लगी है। अन्य परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
- आशीष सिंह पवार, टीआई, देहात थाना