बनखेड़ी, नवदुनिया प्रतिनिधि।
चांदोन कृषक सेवा सहकारी सेवा सहकारी समिति रेत मिली धान खरीद रही थी। शिकायत पर चांदोन समिति के करपा ग्राम के खरीदी केंद्र पर जांच टीम पहुंची। मौके पर लगभग 500 बोरियों की जांच की, जिसमें रेत पाई गई। चार से पांच बोरी को छनवाया भी गया, जिसमें से लगभग चार किलो रेत भी प्रति कट्टी में निकली। इस मामले की सूचना पिपरिया एसडीएम नितिन टाले को किसी ने फोन पर दी। एसडीएम नितिन टाले के निर्देश में बनखेड़ी से नायब तहसीलदार निधि पटेल और मार्कफेड की टीम मौके पर पहुंची। जहां जांच के बाद धान की कट्टियों में रेत पाया जाना सही पाया गया। नायब तहसीलदार निधि पटेल ने बताया कि हमने लगभग 400 से 500 बोरी की जांच की है। जिसमें रेत निकली है। कुल 2348 कट्टी को जब्त किया। बोरियों को समनापुर वेयरहाउस में रखवा दिया है। जांच टीम में बनखेड़ी नायब तहसीलदार, राजस्व विभाग और मार्कफेड की टीम थी।
चांदोन के दो सेंटरों में भी गड़बड़ी आशंका : चांदोन कृषक सेवा सहकारी सेवा सहकारी समिति द्वारा खरीदी जाने वाली धान में रेत का होना बताता है कि समिति वालों के हौसले किस कदर बुलंद है। चांदोन सोसाइटी तीन स्थानों में खरीदी कर रही है। जिसमें करपा में एक और चांदोन में दो सेंटर हैं। जांच टीम जब मौके पर पहुंची तो खरीदी सेंटर में समिति प्रबंधक लक्ष्मी पटेल मौके में मौजूद नहीं था। नायब तहसीलदार निधि पटेल ने बताया कि बार-बार फोन लगाने पर भी समिति प्रबंधक मौके पर नहीं पहुंचा। मौके में पंचनामा बनाकर संबंधित विभाग को दे दिया है।
वर्जन
किसान की कुछ झाड़न बच गई थी जिसमें रेत होगी। वो किसान ले गया है, हमारा कुछ लेना देना नहीं है।
- लक्ष्मी पटेल, प्रबंधक कृषक सेवा सहकारी सेवा सहकारी समिति, चांदोन
जांच में रेत निकली है
प्रबंधक जांच टीम आने के पहले ही निकल गए और फोन लगाने के बाद भी नहीं आए। मौके पर जिन कट्टियों की जांच हुई है। उसमे सभी में रेत निकली है और समिति द्वारा उसकी तुलाई हो चुकी थी।
-निधि पटेल, नायब तहसीलदार, बनखेड़ी