वकील से फिरौती मांगने वाला बदमाश मुरैना से पकड़ाया
इंदौर। अयजबाग कॉलोनी में रहने वाले वकील को मोबाइल के मैसेज पर धमकी देने वाले बदमाश को आ
By
Edited By:
Publish Date: Tue, 10 May 2016 04:01:59 AM (IST)
Updated Date: Tue, 10 May 2016 04:01:59 AM (IST)

इंदौर। बेटे की जान के बदले वकील से पांच लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले बदमाश को आजादनगर पुलिस ने मुरैना से पकड़ा है। उसका एक साथी फरार है।
पुलिस के मुताबिक वकील पवन जोशी निवासी अजयबाग कॉलोनी को पिछले माह से मोबाइल पर धमकीभरे मैसेज आ रहे थे। अलग-अलग नंबर से आए मैसेज को देख वे डर गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मैसेज में लिखा था कि बेटे की जान के बदले पांच लाख रुपए देना होंगे। नहीं तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। धमकाने वाले ने एक फोन नंबर भी दिया था, जिस पर वकील को बात करने को कहा था। आजादनगर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया और नंबर ट्रेस कर आरोपी राज उर्फ सन्नी निवासी मुरैना को पकड़ा। वह एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में ट्रक ड्राइवर है। उसने मैसेज की बात से इंकार करते हुए कहा कि उसका मोबाइल क्लीनर गुर्जर भी इस्तेमाल करता था। -नप्र
डॉक्टर और व्यापारी को भी मिली धमकियां
जांच में सामने आया कि जिस नंबर से वकील को धमकियां मिली थी उसी नंबर से उज्जैन के एक किराना व्यापारी और डॉक्टर को भी धमकियां मिली है। आरोपी सन्नी ने खुद को इस बात से अंजान बताया।
50 हजार दिए फिर भी जमानत नहीं करवाई
आरोपी सन्नाी का कहना है कि एनडीपीएस मामले में उसका भाई राजीव बघेल कुशबिहार की जेल (पश्चिम बंगा) में बंद है। वकील जोशी ने उसकी जमानत कराने के लिए 70 हजार रुपए मांगे थे, जिसमें से उन्हें 50 हजार रुपए दे दिए। बावजूद वे उसकी जमानत नहीं करवा पाए। वकील ने कहा कि वे सन्नी से कभी नहीं मिले और न ही उसे जानते हैं।