Indore News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर में कार्डियक अरेस्ट के कारण 11वीं की छात्रा की मौत हो गई। घटना सुदामा नगर स्थित छत्रपति शिवाजी स्कूल में बुधवार को हुई। अन्नपूर्णा टीआइ गोपाल परमार के मुताबिक, दोपहर करीब डेढ़ बजे वृंदा पुत्री रविशेखर त्रिपाठी (16) निवासी उषानगर कक्षा से बाहर निकली। थोड़ी दूर चलने पर उसे चक्कर आए और गिर गई। स्कूल प्रबंधक उसे अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
शार्ट पीएम रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रा की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई। विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना बाकी है। स्वजन ने बताया कि हमें स्कूल से खबर मिली थी कि बच्ची गिर गई है। इसके बाद हम सीधे अस्पताल पहुंचे। स्वजन ने मुस्कान ग्रुप के सहयोग से नेत्रदान करवाया। लड़की नानी के यहां रहती थी। उसके माता-पिता उज्जैन में रहते हैं।
पोस्टमार्टम करने वाले डा. भरत वाजपेई के अनुसार, वृंदा की मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई। दो-तीन दिन से शीतलहर के चलते ठंड बढ़ गई है। वृंदा ने सेव-परमल के अलावा सुबह से पौष्टिक खाना नहीं खाया था। उसने गर्म कपड़ों के नाम पर पतला ट्रैक सूट पहना था, जिससे ठंड नहीं रुकती। कार्यक्रम के दौरान दौड़-भाग ज्यादा की होगी। आशंका है इसी कारण उसकी मौत हुई।
हृदय रोग विशेषज्ञ डा. एडी भटनागर के मुताबिक, कार्डियक अरेस्ट कम उम्र में आने के केस बहुत कम होते हैं। बच्चों को या तो वंशानुगत के चलते यह परेशानी होती है या बचपन से ही हृदय रोग हो। ऐसे में स्वजन को ध्यान रखना चाहिए।