Gold Silver Price: सोना-चांदी पर कुल टैक्स 15 प्रतिशत, तस्करी बढ़ने की आशंका
Gold Silver Price: सोना-चांदी के दामों में आया उछाल, ज्वेलरी बाजार निराश।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Thu, 02 Feb 2023 11:00:13 AM (IST)
Updated Date: Thu, 02 Feb 2023 11:15:32 AM (IST)

Gold Silver Price: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। केंद्र सरकार ने ताजा बजट में सोने पर बेसिक इंपोर्ट ड्यूटी घटाने का ऐलान तो किया लेकिन सेस को बढ़ाकर ढाई से पांच प्रतिशत कर दिया है। इससे सोने पर कुल आयात शुल्क सेस मिलाकर 15 प्रतिशत हो गया है। इस तरह इंपोर्ट ड्यूटी में राहत से बाजार को कोई लाभ होता नहीं दिख रहा। दूसरी ओर चांदी से जुड़े आर्टिकल और बिस्किट पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने का फैसला लिया है। ज्वेलरी बाजार बजट घोषणा से निराश है। आशंका जताई जा रही है कि भारी भरकम ड्यूटी से सोना-चांदी की तस्करी बढ़ेगी। साथ ही ज्वेलरी उद्योगों को भी धक्का लगेगा। चांदी पर बेसिक इंपोर्ट ड्यूटी 10.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया है। चांदी पर ड्यूटी में सवा चार प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसी तरह सोना और चांदी के निर्मित गहनों के इंपोर्ट पर अभी तक 22 प्रतिशित की ड्यूटी लगती थी, इसे बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया गया है।
बुलियन कारोबारियों के अनुसार बीते साल भी ड्यूटी बढ़ाने से बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा था और सोने की तस्करी बढ़ी थी। सोने पर ज्यादा कस्टम ड्यूटी बढ़ने से पहले 2021 में जहां 1068 टन सोने का आयात हुआ था वो ही 2022 में घटकर 706 टन रह गया है। सीधे तौर पर सरकार को राजस्व का लाभ नहीं हुआ। बल्कि सोने की तस्करी का आंकड़ा 200 टन तक जाता दिख रहा है। जेम्स एंड ज्वेलरी प्रोमोशन काउंसिल ने सोना-चांदी और प्लेटिनम पर इंपोर्ट ड्यूटी को 4 प्रतिशत किए जाने की मांग रखी थी लेकिन सरकार ने इन मांग को खारिज कर दिया।
बजट के बाद उछाल
बजट 2023 की घोषणाओं के बाद सोने और चांदी के दाम में और तेजी देखने को मिली है। बुधवार को इंदौर में सोना केडबरी नकद 500 रुपये बढ़कर 57800 रुपये प्रति दस ग्राम, चांदी चौरसा नकद में 1100 रुपये उछलकर 68400 और चांदी चौरसा आरटीजीएस में 2000 रुपये बढ़कर 70000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। सोने के अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचने से शादियों के सीजन में सोने और चांदी के आभूषण खरीदने वालों का बजट बिगड़ गया है। बुधवार को कामेक्स सोना ऊपर में 1929 नीचे में 1923 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 23.73 नीचे में 23.51 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।
इंदौर के बंद भाव–
सोना केडबरी रवा नकद में 57800 सोना (आरटीजीएस) 58425 सोना (91.60 कैरेट) 54430 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। मंगलवार को सोना 57300 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 68400 चांदी कच्ची 68500 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 70000 रुपये प्रति किलो बोली गई। मंगलवार को चांदी 67300 रुपये पर बंद हुई थी।
रतलाम सराफा
चांदी चौरसा 70300, टंच 70400, सोना स्टैंडर्ड 59600, रवा 59550 रुपये। (आरटीजीएस भाव)
उज्जैन सराफा
सोना स्टैंडर्ड 57900, सोना रवा 57800, चांदी पाट 68400, चांदी टंच 68300, सिक्का 800