कपिल नीले, इंदौर IET DAVV Indore। प्रवेश प्रक्रिया के बीच देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के तीन प्रमुख विभागों के छात्र-छात्राओं को सालभर पहले ही नौकरियां मिल गई हैं। अकेले इंजीनियरिंग विभाग के 26 विद्यार्थियों को एक ही कंपनी ने जाब आफर किया है, जिसमें उनका सालाना वेतन 12 लाख रखा गया है। यहां तक 17 लाख का सर्वाधिक पैकेज भी इसी विभाग के एक विद्यार्थी को मिला है। खास बात यह है कि अधिकांश कंपनियां आइटी सेक्टर से जुड़ी हैं, जिन्होंने विद्यार्थियों को साफ्टवेयर और मोबाइल एप्लीकेशन बनाने के लिए चुना है। मगर ज्वाइनिंग अगली जुलाई में करना होगी।
सत्र 2021-22 में कोर्स पूरा करने वाले विद्यार्थियों के लिए जून से कंपनियों ने विश्वविद्यालय में दस्तक देना शुरू कर दिया था। इंस्टिट्यूट आफ इंजीनियरिंग टेक्नोलाजी (आइईटी), इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज (आइआइपीएस) और स्कूल आफ कंप्यूटर साइंस के 182 से अधिक विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हुआ है। बीते दो महीने में 21 से ज्यादा कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट के लिए आई हैं, जिनमें बीई कंप्यूटर साइंस, इंर्फोमेशन टेक्नोलाजी, एमसीए, एमटेक, एमएससी कंप्यूटर साइंस, एमटेक इंस्ट्रूमेंटल, एमटेक इलेक्ट्रोनिक्स के विद्यार्थियों का चयन किया गया। सेंट्रल प्लेसमेंट सेल के मुताबिक अभी चार-पांच कंपनियों के प्लेसमेंट रिजल्ट आना बाकी हैं, जो अगले सप्ताह तक जारी हो सकते हैं।
औसतन पैकेज में तीस प्रतिशत बढ़ोतरी
जून-अगस्त के बीच आई कंपनियों ने पैकेज में बढ़ोतरी कर दी। इस बार औसतन पैकज में तीस प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले साल जहां छह लाख तक विद्यार्थियों को मिले थे। इस बार साढ़े सात लाख का वार्षिक पैकेज मिला है। अकेले आइईटी के 100 विद्यार्थियों को सात-आठ लाख की जाब आफर हुआ है। सर्वाधिक पैकेज 17 लाख तक पहुंच चुका है, जो पिछले साल की तुलना में दो लाख अधिक है।
साफ्टवेयर डेवलपर की बढ़ी मांग
कोरोनाकाल में अधिकांश बिजनेस आनलाइन व वर्चुअल मोड पर शिफ्ट हो चुके हैं। प्रत्येक सेक्टर में इन दिनों साफ्टवेयर-मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल होने लगा है। आइटी कंपनियों में काम बढ़ चुका है। कंपनियां अब नई-नई पोस्ट डिजाइन करने में लगी है। इसके चलते साफ्टवेयर डेवलपर की डिमांड अधिक है।
आइटी सेक्टर में नौकारियां
सेंट्रल प्लेसमेंट सेल के सदस्य डा. नितिन नाहर ने बताया कि 2021-22 बैच के लिए अभी से कंपनियां प्लेसमेंट के लिए विश्वविद्यालय पहुंच रही है। जून से अगस्त के बीच 90 प्रतिशत आईटी सेक्टर की कंपनियों ने विद्यार्थियों को अपने मापदंड पर परखा है। आइईटी के सबसे ज्यादा विद्यार्थियों को जाब आफर हुए है। उसके बाद आइआइपीएस के विद्यार्थियों ने कंपनियों में नौकरियां हासिल की हैं। कंप्यूटर साइंस के भी विद्यार्थियों को अच्छा पैकेज मिला है। वे बताते है कि 21 कंपनियों में 182 से ज्यादा छात्रों को मौका मिला है।